न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है। आम लोग ही नहीं बल्कि तमाम देशों की सरकारें भी इससे डरी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मास्क नहीं तो गमछा बांधने वाली सलाह उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लोगों को दी थी।
इस सलाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अमल करते हुए दिखाई दिए हैं। कोरोना वायरस पर हुई समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गमछे को मास्क बनाकर बैठे दिखे।
ये भी पढ़े: कोरोना : पाकिस्तान के डॉक्टर क्यों नाराज हैं सरकार से ?
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की। कोरोना संकट के बीच जब पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिले तो इस दौरान एक चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
ये भी पढ़े: गुटखा खाने वालों हो जाओ सावधान नहीं तो निगल जायेगा ‘कोरोना’
इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चेहरे पर मास्क दिखे। पीएम मोदी ही नहीं, बल्कि उनके अलावा, जितने भी राज्यों के मुख्यमंत्री थे, सभी ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया था। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह रही है कि पीएम मोदी का मास्क गमछे का बनाया हुआ लग रहा था।
आपको बताते जाए कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विधायकों, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से फोन पर लॉकडाउन स्थिति के बारे में जानकारी ली थी।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि आप लोग मास्क पर पैसा मत खर्च कीजिए। अपने यहां गमछा लगाते हैं ना तो गमछा से मुंह बांधकर घर से बाहर निकलिए। इसलिए प्रधानमंत्री ने सभी लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर का बनाया हुआ गमछे का मास्क पहने हुए थे। इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री मास्क पहने नजर आए।
ये भी पढ़े: बिना इलाज मासूम ने तोड़ा दम, रोती-बिलखती मां मांग रही थी मदद ..