जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हाथरस गैंगरेप के खिलाफ जहां एक ओर पूरे देश में गुस्सा है तो दूसरी ओर देश की राजनीतिक दल भी इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरते दिख रहे हैं। यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस ने हाथरस गैंगरेप की घटना पर योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
वहीं भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी यूपी की राजनीति में अपना अलग मुकाम बनाने के लिए सक्रिय हो गए है। इसी के तहत सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी और दलित संगठन भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया था। हालांकि मंगलवार भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद सहारनपुर में धारा-144 तोडऩे, शांति भंग करने के आरोप में नजरबंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बाबरी विध्वंस फैसला : बीजेपी ने कहा न्याय की जीत तो ओवैसी बोले काशी-मथुरा के लिए प्रेरणा
यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE
शुरुआती जानकारी में कहा गया था कि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और संगठन की दिल्ली इकाई के प्रमुख हिमांशु वाल्मीकि लापता हो गये हैं लेकिन सहारनपुर जिले के फतेहपुर थानाध्यक्ष की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पुलिस ने उन पर धारा-144 के उल्लंघन का आरोप लगाया है और चेतावनी देते हुए घर में रहने को कहा है।
पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे सरकार और पुलिस की मिलीभगत से रात में ही हमारी बहन का दाहसंस्कार परिजनों की गैरमौजूदगी और उनकी बिना मर्जी के किया गया। इन लोगों की नैतिकता मर चुकी है। मुझे इनकी पुलिस ने रात हिरासत में लिया और अब सहारनपुर लाकर मुझे नज़रबंद कर दिया गया। लेकिन हम लडेंगे pic.twitter.com/e36WjZfY0L
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) September 30, 2020
यह भी पढ़ें : बाबरी विध्वंस के सभी आरोपित सीबीआई अदालत से बरी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर
जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को उस समय हिरासत में लिया है जब वो हाथरस सामूहिक दुष्कर्म की घटना में जान गंवाने वाली लड़की के परिजन के साथ हाथरस जा रहे थे।