बॉलीवुड के बादशाह की बेटी सुहाना खान इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में है. स्टार किड्स सुहाना खान जब भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती हैं, कुछ ही देर में वायरल हो जाती है। हाल ही में सुहाना की एक सेल्फी फोटो ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
इस बार सुहाना की ये सेल्फी उनकी खूबसूरती की वजह से नहीं बल्कि नहीं बल्कि उनके फोन का बैक कवर की वजह से वायरल हो रही है ।
दरअसल, सुहाना ने ये सेल्फी शीशे के सामने खड़े होकर ली है, जिसमें उनके फोन का बैक कवर भी नजर आ रहा है । सुहाना ने अपने फोन के बैक कवर में एटीएम कार्ड रखा है ।
लोगों का ध्यान सुहाना से ज्यादा उनके एटीएम कार्ड पर गया । इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सुहाना के एटीएम कार्ड को लेकर चिंता जतानी शुरू कर दी। लोगों ने कहा कि सुहाना बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर शाहरुख खान की बेटी है ।
यूजर्स ने कहा कि उन्होंने जो कार्ड अपने फोन के कवर में रखा है उसमें करोड़ों रुपए होंगे । एक यूजर ने लिखा, ‘सुहाना को ये करोड़ों रुपए वाला एटीएम कार्ड अपने रोज के खर्चों के लिए मिला है । कितनी लकी है वो’ ।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये अपना एटीएम फोन के पीछे रखती है । सभी को सुहाना के एटीएम कार्ड की चिंता है ।’
वित्त वर्ष 2019-20 में 7.5 फीसदी रहेगी भारत की विकास दर
हालही में सुहाना लेट नाईट पार्टी से निकलते हुए देखा गया था, उनके साथ अनन्या पाण्डेय भी थी. वही सुहाना कुछ दिन पहले अपनी दोस्त की शादी में नजर आई थीं । शादी के फंक्शन में सुहाना ने हाथों में मेहंदी लगाई थी। साड़ी पहने सुहाना की तस्वीराें को फैंस ने बहुत पसंद किया था । खबरों की मानें तो सुहाना जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं ।