Friday - 25 October 2024 - 5:18 PM

जनवरी 2023 तक के लिए ये है TEAM INDIA का पूरा शेड्यूल, लखनऊ के इकाना में भी होगा मैच

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारत की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है और यहां पर सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को कई और सीरीज खेलनी है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को टीम इंडिया का जनवरी 2023 तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस दौरान टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम से मुकाबला करेगी।

भारतीय टीम लगातार एक के बाद एक टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जबकि इस बीच एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप भी भारत को खेलना है। वहीं लखनऊ में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देखने को मिलेगा।

बीसीसीआई के शेड्यूल में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच मिला है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ क्रिकेट का नया गढ़ बनता नजर आ रहा है। इसी साल भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को मैच का आयोजन किया गया था। अब यहां पर छह अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जायेगा।

  • जनवरी 2023 तक भारत का शेड्यूल
  • 3 वनडे मैच बनाम जिम्बाब्वे
  • एशिया कप 2022
  • 3 T20 मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 3 T20 और 3 ODI बनाम साउथ अफ्रीका
  • T20 वर्ल्ड कप 2022
  • 3 ODI और 3 T20 बनाम न्यूजीलैंड
  • 2 टेस्ट बनाम बांग्लादेश
  • 3 ODI और 3 T20 बनाम श्रीलंका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 

  • पहला टी20- 20 सितंबर (मोहाली)
  • दूसरा टी20- 23 सितंबर (नागपुर)
  • तीसरा टी20- 25 सितंबर (हैदराबाद)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका 

  • पहला टी20- 28 सितंबर (तिरुवनंतपुरम)
  • दूसरा टी20- 2 अक्टूबर (गुवाहाटी)
  • तीसरा टी20- 4 अक्टूबर (इंदौर)
  • पहला वनडे- 6 अक्टूबर (लखनऊ)
  • दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर (रांची)
  • तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर (दिल्ली)

इससे पहले वर्ष 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने यहां टी-20 मुकाबला खेला था। ऐसे में देखा जाये तो एक बार फिर अंतरराट्रीय क्रिकेटरों से यूपी की राजधानी गुलजार होती नजर आयेगी।

हालांकि यहां पर भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच मार्च में साल 2021 में वन डे, टी-20 मैच खेला जा चुका हैं जबकि अफगान टीम ने इकाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2019 में क्रिकेट सीरीज खेली थी और टी-20 सीरीज में जीत भी दर्ज की थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com