Thursday - 7 November 2024 - 10:37 PM

नीतीश राज में कोविड सेंटर का ये हैं हाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार में कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है। हालांकि सरकार कोरोना को काबू करने की बात कह रही है। इस वजह से सरकार ने वहां पर दोबारा लॉकडाउन का ऐलान किया है। हालांकि कोरोना काल में नीतीश सरकार के लिए बारिश भी आफत बनती दिख रही है।

आलम तो यह है कि कई इलाकों में बारिश ने कोहराम मचाया है। इस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है और डूबने की कगार पर पहुंच गए है। बिहार के सुपौल जिले से कोविड सेंटर पानी से भर गया है। आलम तो यह है कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर अपनी जिंदगी की परवाह किये बगैर  लोगों का इलाज कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: गहलोत से नहीं तो फिर किससे नाराज हैं सचिन ?

ये भी पढ़े:  आखिर कैसे गहलोत अपना किला बचाने में कामयाब हुए?

ये भी पढ़े:  बीजेपी में नहीं जा रहा हूं, अभी भी कांग्रेसी हूं’

दरअसल कोविड सेंटर के चारों तरफ पानी भर गया है और ऐसे में डॉक्टर हाफ पैंट में कोविड सेंटर में जाते दिख रहे हैं जबकि दूसरा डॉक्टर एक ठेले पर बैठकर कोविड सेंटर में जाने पर मजबूर है।

जानकारी के मुताबिक सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल मुख्यालय वार्ड 12 में स्थित पब्लिक रेस्ट हॉउस में बने कोविड 19 केयर सेंटर परिसर में भारी बारिश से डेढ़ से दो फीट जमा पानी हो गया है और एक सप्ताह से डॉक्टर और नर्सों को अच्छी-खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

ये भी पढ़े:  दुनिया के करोड़पतियों ने सरकारों से की और ज्यादा टैक्स वसूलने की अपील

ये भी पढ़े:  निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज की लागत निर्धारित करने पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

ये भी पढ़े: इन दिग्गज हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हुए हैक

कोविड सेंटर में कार्यरत डॉक्टर नर्सों को अपनी जान को जोखिम में डालना पड़ रहा है। बारिश का जमा पानी काफी बदबूदार है और सेंटर में सांप और कीड़़े की वजह से कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स भी खौफ में जी रहे हैं।

ये भी पढ़े:   एमपी भाजपा में ये विरोध तो होना ही था

ये भी पढ़े:  कोरोना : कहां-कहां चल रहा है वैक्सीन पर काम

लोग पैदल चलने पर मजबूर है और ठेले का सहारा भी ले रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि यहां पर छह कोरोना के मरीज है और उनका इलाज किया जा रहा है लेकिन सेंटर के अंदर पानी भरने से काफी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com