Tuesday - 29 October 2024 - 8:28 AM

ये है प्लान 144, जानें बीजेपी शिवसेना को कैसे देगी मात

जुबिली न्यूज डेस्क

2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा ने 2024 को लेकर एक बार फिर से ऐसी तैयारियां शुरू कर दी है। उसे अपने दम पर ही बहुमत मिल जाए। इसके लिए उसने ‘प्लान 144’ तैयार किया है। इसके तहत भाजपा ऐसी 144 सीटों पर फोकस करेगी, जहां उसे 2019 में जीत नहीं मिल सकी थी। भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि इन पर फोकस करने से वह उन इलाकों में हार की भरपाई कर सकेगी, जहां पिछली बार जीती थी। इन 144 सीटों में से 16 सीटें महाराष्ट्र की भी हैं।

महाराष्ट्र के 16 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा

बता दे कि भाजपा ने 2019 में 23 सीटें जीती थी और शिवसेना के हाथ 18 सीटें लगी थी। भाजपा ने महाराष्ट्र में अब उन सीटों पर भी आक्रामक तैयारी शुरू की है, जहां शिवसेना ने जीत हासिल की थी। इससे साफ है कि भाजपा की तैयारी लोकसभा चुनाव में भी शिवसेना की जमीन को थोड़ा और खिसकाने की है। केंद्र सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंची हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए 9 केंद्रीय मंत्री महाराष्ट्र के 16 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं और पार्टी संगठन से बातचीत पर विशेष बल दिया जाएगा।

डेढ़ साल में जमीन तैयार करने पर है फोकस

इन 9 मंत्रियों से कहा गया है कि वे 18 महीनों में इन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और वहां पार्टी को मजबूती देंगे। केंद्रीय मंत्री इस 18 महीने में 6 बार महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे। हर यात्रा के दौरान वे तीन दिन रुकेंगे। 3 दिन की इस यात्रा में 21 कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इस अवधि के दौरान पार्टी में बदलाव की जरूरक, स्थानीय स्तर की समस्याएं, संगठनात्मक कार्यक्रम, धार्मिक स्थलों की यात्रा, कार्यकर्ताओं की बैठक जैसे कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है। इस 3 दिवसीय प्रवास यात्रा में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कल्याण लोकसभा और मध्य मुंबई, दक्षिण मुंबई में नारायण राणे, पालघर में विश्वेश्वर टुडू, रायगढ़ और शिरडी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रल्हाद पटेल, बारामती में निर्मला सीतारमण, औरंगाबाद में भूपेंद्र यादव और बुलढाणा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, हरदीप सिंह पुरी को चंद्रपुर लोकसभा को देखेंगे।

इन लोगों को है साधने की तैयारी

भाजपा के कार्यक्रमों में धार्मिक स्थलों का भ्रमण, आध्यात्मिक गुरुओं के साथ बैठकें, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें शामिल हैं। इसके अलावा सहकारी क्षेत्र के प्रमुख नेताओं की विभिन्न बैठकें, व्यवसायी, वकील और डॉक्टर जैसे पेशेवरों से मुलाकात जैसे कार्यक्रम भी तय हुए हैं। बता दें कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने यूपी को लेकर भी खास प्लान तैयार किया है। यहां पार्टी ने 14 सीटों पर फोकस किया है, जिन पर वह जीत चाहती है और ये इलाके उसके गढ़ नहीं रहे हैं।

ये भी पढ़ें-बिजनौर की महिला ने न्यूयॉर्क में की आत्महत्या, वजह जानकर होंगे हैरान

पंजाब और हिमाचल को लेकर प्लान

बता दे कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पंजाब के लुधियाना, संगरूर और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब के आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र का प्रभार दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को राकांपा के गढ़ बारामती को ध्वस्त करने का जिम्मा सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें-Muharram 2022: कब और क्यों मनाया जाता है मुहर्रम? जानें सबकुछ

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com