स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। पुलिस इस लॉकडाउन को सफल बनाने में लगातार मेहनत कर रही है। इतना ही नहीं सडक़ पर पुलिस दिन-रात ड्यूटी कर रही है। हालांकि इस दौरान खाकी पर भी सवाल उठ रहा है। दरअसल लॉकडाउन के दौरान एक दरोगा आन ड्यूटी बीयर पीते दिखा है।
इतना ही नहीं दरोगा की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गई है। वीडियो पर गौर किया जाये तो इसमें दरोगा एक शख्स से बातचीत करता नजर आ रहा है और किसी चीज का मजाक भी बना रहा है।
इस बारे में एसपी का बयान भी सामने आ रहा है और उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा है कि मामले की जानकारी मिली है और जांच भी की जा रही है। अगर दरोगा दोषी पाया गया तो उसपर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, प्रियंका के PA पर FIR
यह भी पढ़ें : कोरोना: विपक्ष करेगा बैठक, ममता व उद्धव होंगे शामिल लेकिन कांग्रेस पर सस्पेंस
यह भी पढ़ें : राहुल ने आगे बढ़कर आखिर पीएम मोदी को शुक्रिया क्यों कहा
बताया जा रहा है कि दरोगा जिससे फोन पर बातचीत कर रहा है वो कोई और नहीं है बल्कि बीजेपी के नेता से फोन पर बात कर रहा है। हालांकि इसके बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
वीडियो में सुना जा सकता है कि दारोगा बगल में बैठे दीवान से कह रहे हैं कि मंडल में जिला होता है या जिले में मंडल। इस दरोगा का नाम विश्वेंद्र पूनिया बताया जा रहा है और मैनपुरी के थाने घिरोर में इसकी तैनाती है।
यह भी पढ़ें : प्रियंका-योगी बस पॉलिटिक्स: कौन किस पर भारी
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी आखिर फुटपाथ पर क्यों बैठ गए
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल होने पर मैनपुरी पुलिस भी हरकत में आ गई और जांच की बात कह रही है। बता दें कि कोरोना के मामले मैनपुरी में देखने को मिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यहां पर पांच लोग कोरोना की चपेट में है।