जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को राजधानी भोपाल में हुई. इस बैठक में मिशन 2023 को लेकर खासतौर पर चर्चा हुई. कार्यसमिति के सदस्यों को यह लक्ष्य दिया गया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत 51 फीसदी करना ही सबसे बड़ा लक्ष्य है. पिछले चुनाव में बीजेपी को 40.8 फीसदी वोट हासिल हुए थे.
इस बैठक में किसानों से सम्बंधित मुद्दों समेत कई अहम विषय पर बातचीत हुई. इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी कार्यसमिति को संबोधित किया और चुनाव की तैयारियों को लेकर ज़रूरी दिशा निर्देश दिए.
इस बैठक में तय किया गया कि पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनता के बीच जाना होगा. बूथ स्तर पर तैयारी करनी होगी. प्रदेश में कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं बचना चाहिए जहाँ पर कार्यकर्ताओं का जनता से सम्पर्क न हो.
इस बैठक में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों को नेकनीयती के साथ लाई थी. यही वजह है कि हमने पूर्व की सरकारों की तरह से आन्दोलन को लाठी-गोली से दबाने के बजाय बातचीत के ज़रिये खत्म कराने की कोशिश की.
इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि जनता को यह बताने की ज़रूरत है कि केन्द्र और राज्य की सरकारों ने उनके लिए क्या-क्या किया है. कोरोना से निबटने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन का महाभियान चलाया.
यह भी पढ़ें : फेसबुक ने आठ साल बाद माँ को बेटे से मिलवा दिया
यह भी पढ़ें : …इसके बाद एक घंटे के भीतर उसे मिल गई जॉब
यह भी पढ़ें : 15 दिन में एक करोड़ नये सदस्य बनायेगी उत्तर प्रदेश कांग्रेस
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी