जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। भारत के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को रफ्तार मिलती दिख रही है। भारत में स्थित जापानी दूतावास ने हाल ही में बुलेट ट्रेन की आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं। इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद मुंबई से अहमदाबाद की दूरी को महज 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। बता दें कि पांच पांच साल पहले भारत सरकार ने 508 किमी लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए मंजूरी दी थी।
ये भी पढ़े: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला, आस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त
ये भी पढ़े: 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ से दिखेगा राम मन्दिर
शुक्रवार को भारत स्थित जापानी दूतावास ने ट्रेन की तस्वीरें शेयर करत हुए कहा कि इस ट्रेन में बदलाव किए जाएंगे ताकि इसका उपयोग मुंबई- अहमदाबाद हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट में रॉलिंग स्टॉक यानी रेलवे में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां और वैगन के तौर पर किया जा सके। ये ट्रेन भारतीय रेल व्यवस्था को और रफ्तार देगी।
ये भी पढ़े: सीबीआई चार्जशीट से हाथरस काण्ड में आया नया मोड़
ये भी पढ़े: Cm शिवराज ने Pm मोदी को बताया सबसे बड़े किसान हितैषी
गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट ने शुरूआत में तो गुजरात में रफ्तार पकड़ी थी। लेकिन जमीनी परेशानियों के चलते महाराष्ट्र में ये काम धीमा हो गया था। 1.08 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से तैयार हो रहा यह प्रोजेक्ट पहले ही विलंब से शुरू हुआ था। वहीं राजनीतिक मतभेदों को भी प्रोजेक्ट के काम पर असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़े: भांजे की वजह से रिश्ते हुए शर्मसार, मामी के विरोध के बाद भी…
ये भी पढ़े: योगी सरकार ने कैसे तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड
पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के सीईओ और चेयरमैन यादव प्रोजेक्ट की तरक्की को लेकर काफी भरोसा जता रहे थे। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण अगले 4 महीनों में 80 फीसदी हो जाएगा।
फिलहाल राज्य में 22 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण हुआ है। रिपोर्ट बताती है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में जापान 0.1 फीसदी के ब्याज दर पर 79 हजार करोड़ रुपये का कर्ज देकर 80 प्रतिशत फंडिंग कर रहा है।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र से ज्यादा पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में पी जाती है शराब
ये भी पढ़े: जदयू अध्यक्ष से कांग्रेस और बसपा विधायकों की मुलाक़ात से बिहार की सियासत गर्म