जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया है। राहत इंदौरी 70 साल के थे। राहत कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद वे अस्पताल में भर्ती थे।
उनके निधन की सूचना से शायरी की दुनिया गम में डूब गई है। चाहने वालों के बीच राहत साहब के नाम से लोकप्रिय राहत इंदौरी का यूं जाना साहित्य जगत खासकर उर्दू शायरी की दुनिया के लिए बड़ा नुकसान है। उनके निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गहरा दुख जताया है।
यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर क्या है PM मोदी का नया फार्मूला
यह भी पढ़ें : शायरी को ‘राहत’ देने वाला इंदौरी चला गया
यह भी पढ़ें : क्या वाकई राजस्थान में कांग्रेस के लिए संकट खत्म हो चुका है?
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति दें। उधर राहत इंदौरी के अचानक से दुनिया छोडऩे पर अखिलेश और शिवपाल यादव ने शोक जताया है।
यूँ तो सारी दुनिया के थे
बस कहने को इंदौरी थेराहत इंदौरी जी को याद करते हुए…#RahatIndori pic.twitter.com/XhSbGjFbmO
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2020
अपनी शायरी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर #राहत_इंदौरी साहब के निधन की सूचना से आहत हूं।
ईश्वर शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
आप ही के शब्द पुष्प थे…
"मैं, मर जाऊं, तो मेरी एक अलग पहचान लिख देना,
लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना…"— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 11, 2020
मशहूर अवामी शायर राहत इन्दौरी के आज अचानक निधन की खबर अति-दुःखद। उनकी कमी को उर्दू अदब की दुनिया में पूरी करना शायद मुश्किल होगा। उनके शोकसंतप्त परिवार व उनके करोड़ों चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
— Mayawati (@Mayawati) August 11, 2020
“अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे…”अलविदा, राहत इंदौरी साहब।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2020
मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब के निधन की खबर जानकर बेहद दुख हुआ। आज देश ने एक महान शख़्सियत को खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 11, 2020
मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है। उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे।अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है।आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 11, 2020
अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020