जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में बीते कुछ दिन पहले सत्ता के लिए जमकर लड़ाई देखने को मिली है। आखिरकार कई दिनों तक चले सियासी ड्रामे एकनाथ शिंदे ने बाजी मार ली और नये सीएम बन गए है लेेकिन नये सीएम वो बीजेपी की मदद से नहीं है।
ऐसे में विपक्ष उनको बार-बार घेर रहा है कह रहा है कि एकनाथ शिंदे की सरकार का असली रिपोर्ट तो बीजेपी के पास है। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब कांग्रेस नेता अशोक बसोया ने ट्विटर पर एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो शेयर कर डाला।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीएम को नोट लिखकर दे रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि फडणवीस ने अपनी जेब से कलम निकालकर कुछ लिखते हैं और एकनाथ शिंदे की ओर बढ़ा देते हैं। इसके बाद वही नोट एकनाथ शिंदे देखते हैं और पढऩे लगते हैं। कांग्रेस ने नेता ने तंज कसते हुए लिखा है कि “बोलेंगे मुख्यमंत्री क्या बोलना है यह बताएंगे उप मुख्यमंत्री इसे कहते हैं रिमोट कंट्रोल सरकार! आप भी देखें।”
https://twitter.com/ashokbasoya/status/1548223295559852034?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1548223295559852034%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Frajya%2Fthis-is-remote-control-govt-devendra-fadnavis-giving-note-to-eknath-shinde-in-press-conference%2F2277233%2F
ये पहला मौका नहीं है कि इस तरह का मामला सामने आया है। इससेपहले भी सोशल मीडिया पर सीएम और डिप्टी सीएम के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता था कि जब एक मीडियाकर्मी के सवाल पर एकनाथ शिंदे जवाब दे रहे थे तभी देवेंद्र फडणवीस उनके सामने से माइक हटा लेते हैं और खुद उसका जवाब देते नजर आये।
जबकि एक अन्य वीडियो में महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस अपनी बात रख रहे थे, इस दौरान एकनाथ शिंदे उनसे पूछते हैं कि क्या वह बोल सकते हैं।
इस पर देवेंद्र फडणवीस इशारा करते हैं कि हां बोल लो। ऐसे में भले ही एकनाथ सीएम हो लेकिन लग यही रहा है कि उसका पूरा कंट्रोल बीजेपी के पास है। ऐसे में आने वाले दिनों में ये देखना होगा कि एकनाथ शिंदे इसको कैसे हैंडल करतेहैं।