जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार की वापसी की कोशिशों के तहत केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पूरा ध्यान अब उत्तर प्रदेश पर है. राजधानी लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव की कर्मभूमि आज़मगढ़ पर अमित शाह का ख़ास फोकस है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए शाह 12 नवम्बर को वाराणसी पहुँच रहे हैं.
वाराणसी की बैठक में अमित शाह ने सभी 403 विधानसभा सीटों के प्रभारियों, सभी जिलाध्यक्षों समेत पार्टी के करीब सात सौ नेताओं को तलब किया है. शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा को भी वाराणसी बुलाया है. इन नेताओं को अमित शाह यह समझायेंगे कि चुनाव के दौरान पार्टी का रवैया कैसा रहना चाहिये और चुनाव अभियान किस तरह से चलाया जायेगा.
12 नवम्बर की मैराथन बैठक के बाद अमित शाह 13 नवम्बर को अखिलेश यादव के निर्वाचन क्षेत्र आज़मगढ़ का दौरा करेंगे. आज़मगढ़ में वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद 19 और 20 नवम्बर को अमित शाह लखनऊ में रहेंगे और पार्टी नेताओं से मुलाक़ात भी करेंगे और चुनावी रणनीति भी तैयार करेंगे.
यह भी पढ़ें : पीड़िता के कोर्ट में मुकर जाने के बावजूद गायत्री प्रजापति गैंगरेप में दोषी करार
यह भी पढ़ें : विराट कोहली की मासूम बेटी से रेप की धमकी देने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के दौरे से पहले मेरठ का सिटी स्टेशन उड़ा देने की धमकी
यह भी पढ़ें : अगले महीने से भारत में 18 साल से कम उम्र के बच्चो का शुरू होगा वैक्सीनेशन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली