जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल सीएनजी ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ है और इसकी चपेट में 50 लोगों के आने की बात कही जा रही है।
इतना ही नहीं अब तक 6 लोगों के जिंदा जलके मर जाने की खबर है। इसके अलावा करीब 40 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। 40 वाहन नष्ट हो गए। अब भी कई लोगों के गाडिय़ों में फंसे होने की खबर है। जिनको बचाने की कोशिश की जा रही है।
जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह LPG सिलेंडरों से भरा एक ट्रक CNG टैंकर से टकरा गया। इससे दोनों टैंकरों में भीषण आग लग गई #Accident #JaipurNews #JaipurAccident #viralnews #LPG #CNG #JaipurRoadAccident #webdunia pic.twitter.com/98278LAmnp
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) December 20, 2024
हादसा जयपुर के भांकरोटा इलाके में सुबह 5.00 बजे हुआ है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान दमकल विभाग और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य जुट गई। आग इतनी वीभत्स थी कि फायर डिपार्टमेंट की कई गाडिय़ों को बुलाना पड़ा है और आग को काबू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने में कामयाब हुए और 6 लोगों को अपनी जान बचाने का मौका नहीं मिल सका।