जुबिली न्यूज डेस्क
गुरुवार को लुधियान कोर्ट में हुए ब्लास्ट की जांच चल रही है। इस धमाके के पीछे किसका हाथ है? यह पता लगाने के लिए खुफिया एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं।
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस धमाकें के पीछे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा का हाथ है।
इस हमले में एक शख्स की मौत हुई थी और कई अन्य लोग जख्मी हुए थे। बताया जा रहा है कि इस संगठन ने एक सुनियोजित तरीके से इस धमाके को अंजाम दिया है।
खुफिया तंत्र से जुड़े सूत्रों ने CNN-News18 से बातचीत में बताया है कि लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके के पीछे बब्बर खालसा का हाथ है। इस धमाके को बब्बर खालसा के चीफ वधावा सिंह ने अंजाम दिया है।
सूत्रों ने बताया कि उसने इस काम में स्थानीय गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा सिंह की मदद ली है। अपने स्थानीय गुर्गे के जरिए वधावा सिंह ने इस बड़ी साजिश को अंजाम दिया है।
क्या है बब्बर खालसा का मकसद
बताते चलें कि बब्बर खालसा एक ऐसा आतंकवादी संगठन है जिसका मुख्य मकसद एक स्वतंत्र सिख देश ‘खालिस्तान’ बनाना है। बब्बर खालसा के सदस्य कनाडा, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और भारत के कुछ हिस्सों में मौजूद हैं।
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रिंदा कुछ बरसों पहले पाकिस्तान भाग गया था। उसने वहीं से पंजाब में कुछ गैंगस्टरों को इस धमाके के लिए तैयार किया था।
यह भी पढ़ें : जया बच्चन को लेकर BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा-‘अब नर्तकी भी देने लगी श्राप’
यह भी पढ़ें : ‘ओमिक्रॉन से अस्पताल में भर्ती की जरूरत 70% तक कम’
यह भी पढ़ें : गंगा मिशन के चीफ का दावा-कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लाशों से ‘पट’ गई थी गंगा
अलग-अलग एंगल से जांच
पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस धमाके की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि लाहौर-आधारित एक खालिस्तानी गुट इस हमले का मास्टरमाइंड हो सकता है।
यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन से निपटने में नाकामी को लेकर बाइडन ने सफाई में क्या कहा?
यह भी पढ़ें : अब तो शिवपाल ने भी माना अखिलेश ही है नए नेताजी
यह भी पढ़ें : जापान का यह आविष्कार आपको भी बना देगा उसकी टेक्नालाजी का कायल
फिलहाल इस एंगल को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा इस धमाके की राजनीतिक एंगल से भी जांच की जा रही है। पंजाब में अगले ही साल विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि, आतंकी साजिश की जांच प्राथमिकता के तौर पर की जा रही है।
वहीं केंद्रीय एजेंसियां पंजाब सरकार को दैनिक तौर पर अलर्ट भेज रही हैं, जिसमें यह बार-बार कहा जा रहा है कि कुछ आतंकवादी संगठन चुनाव से पहले बड़ी गड़बड़ी फैला सकते हैं। हाल ही में कुछ स्थानीय गैंगस्टर भी आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं।