जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उन्हें दिल का दौरा पड़ा, और यह घटना तब हुई जब वह ढाका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान में खेल रहे थे।
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, तमीम इकबाल को हार्ट अटैक तब आया जब वह फील्डिंग कर रहे थे। बता दें कि तमीम मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेल रहे थे। ढाका प्रीमियर लीग में मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला चल रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फील्डिंग के दौरान तमीम इकबाल को सीने में बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद, उन्हें तुरंत फजीलाटुन्नेसा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया।
50 ओवर के इस मुकाबले के दौरान, तमीम पहली पारी में ही असहज महसूस करने लगे। डॉक्टरों की टीम ने मौके पर ही उनका प्राथमिक उपचार किया और फिर उन्हें फजीलाटुन्नेसा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।