जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. गोरखनाथ मन्दिर के हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के मददगारों की तलाश में एटीएस सहारनपुर, लखनऊ और कानपुर में छापेमारी में लगी है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है. बताया जाता है कि हमलावर कुछ दिन पहले देवबंद भी गया था. हमलावर के आईसीआईसीआई बैंक, प्लेटिनम फेडरल बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खातों की जानकारी मिली है. इन खातों की डीटेल जांच एजेंसियां खंगाल रही हैं. बताया जाता है कि इन्हीं खातों में रुपये ट्रांसफर किये गए थे.
जांच एजेंसियों को मुर्तजा के लैपटॉप और मोबाइल डाटा में कट्टरपंथी विचारधारा वाले वीडियो भी मिले हैं. जांच एजेंसियों का मानना है कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने के बाद ही अहमद मुर्तजा का ब्रेनवाश हो गया था. उसके मोबाइल में सीरिया में सर कलम करने वाले वीडियो के अलावा अमेरिका का 9/11 हमला और आतंकियों के अटैकिंग वीडियो मिले हैं.
इन वीडियो को देखने के बाद यह समझा जा रहा है कि इस तरह के वीडियो देखने के बाद अहमद मुर्तजा खुद एक बड़ी वारदात करने के लिए तैयार हो गया. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं कि कहीं वह खुद किसी संगठन का स्लीपर सेल तो नहीं बन चुका था.
यह भी पढ़ें : गोरखनाथ मन्दिर पर हमले को नाकाम करने वाले जवानों से मिले सीएम योगी, कहा…
यह भी पढ़ें : केमिकल इंजीनियर है गोरखनाथ मन्दिर का हमलावर
यह भी पढ़ें : CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद गोरखनाथ मन्दिर पर हमला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…