जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. हिन्दी कविता के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. कुमार विश्वास का नया घर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कुमार विश्वास ने अपना यह मकान इस तरह से बनाया है कि यह तापमान नियंत्रित करता है. यह एंटीबैक्टीरियल है.
कुमार विश्वास ने अपने नए मकान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो देखते ही देखते यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई. प्रशंसकों ने सवाल किया कि यह मकान किन चीज़ों से बनाया है तो उन्होंने बताया कि पूर्वजों की वास्तुकला को जीवित किया है बस.
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1332911838304952321?s=20
कुमार विश्वास का यह मकान साधारण मिस्त्री ने तैयार किया है. कुमार उसे जैसे-जैसे बताते गए वह बनाता गया और बनकर तैयार हो गया मकान. इस मकान में गोबर, पीली मिट्टी, चूना, दाल, आंवला- गूलर-शीशम और लसोड़े के अवशेषों को मिलाकर मकान पर प्लास्टर किया गया है.
यह भी पढ़ें : कोरोना की एक झलक के लिए लोग खर्च करेंगे अच्छी खासी रकम
यह भी पढ़ें : IIT से निकले इंजीनियरों को डेढ़ करोड़ रुपये का सालाना ऑफर
यह भी पढ़ें : युवक ने दूसरी जगह कर ली शादी तो प्रेमिका ने दुल्हन से लिया दर्दनाक इंतकाम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्योंकि दांव पर उसकी नहीं प्रधानमंत्री की साख है
प्रशंसकों ने फिर सवाल उठाया कि मिस्त्री को गाइड करने लायक ज्ञान कहाँ से पाया तो कुमार ने बताया कि प्रियवर यह सत्संग का परिणाम है. भारतीय वास्तुकला पर बहुत पहले ई.बी.हावेल की एक किताब पढी थी. उससे जाना यह देसी कौशल. कल्पना शीलता और धैर्य के साथ काम शुरू किया तो सरलता से होता चला गया.