जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार की राजधानी पटना के ईएसआईसी अस्पताल की कमान सेना ने संभाल ली है. सेना की इस टीम में विशेषज्ञ डॉक्टर हैं. वायुसेना के विमान से पटना पहुंची यह टीम अगले तीन दिन के भीतर ESIC अस्पताल को 500 बेड के कोविड हास्पीटल में बदल देगी. इनमें 100 बेड ICU के होंगे.
ESIC अस्पताल में पहले सिर्फ 100 बेड ही थे जबकि सेना इसे 500 बेड का अस्पताल बनायेगी. यह अस्पताल अपना काम शुरू करेगा तो कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा. इस अस्पताल में मरीजों को आक्सीजन से लेकर वेंटीलेटर तक की सुविधा मुहैया होगी.
यह भी पढ़ें : सात दिन में कम हुए 50 हजार एक्टिव केस, नए केस में गिरावट जारी
यह भी पढ़ें : आयुष विभाग के 15 सौ डॉक्टर ऑनलाइन करा रहे 80 हजार लोगों को योग
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ईद पर रहेगा सब कुछ लॉक
यह भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार बने प्रशांत किशोर तो मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना मरीजों को इलाज के लिए किसी अच्छे अस्पताल की तलाश थी लेकिन जिस रफ़्तार में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ उस रफ़्तार में अस्पताल में बेड नहीं बढ़ पाए. सरकार ने इसी वजह से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सेना की मदद माँगी और सेना ने खुशी-खुशी मदद करना स्वीकार कर लिया.