जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के आगरा से अतुल सुभाष जैसा ही एक केस सामने आया है, जिससे हर कोई जानकर सन्न है. यहां TCS के मैनेजर मानव शर्मा ने फंदा लगाकर जान दे दी. सुसाइड से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया. इस सात मिनट के वीडियो में मानव ने पत्नी और ससुरालियों के टॉर्चर के बारे में बताया. साथ ही कहा कि कोई तो मर्दों के लिए आवाज उठाओ. अब मानव के पिता ने बताया कि बहू-बेटे के बीच ऐसा क्या हुआ कि मानव ने ये खौफनाक कदम उठा लिया.
आत्महत्या की धमकी देती थी
उन्होंने बताया- मानव और निकिता के बीच रोज झगड़े होने लगे. जब मानव निकिता को कहता कि तुम मुझसे अलग क्यों नहीं हो जाती? इस पर निकिता कहती कि मैं आत्महत्या कर लूंगी और तुम्हारे परिवार को झूठे केस में फंसा दूंगी. मानव ने तब मुझे कॉल करके बोला कि पापा मैं निकिता से परेशान हो गया हूं. लेकिन तब मैंने ही मानव को समझाया कि नई-नई शादी में ये सब होता है. उसे थोड़ा वक्त दो.
ससुरालियों ने जलील किया था
23 फरवरी 2025 को मानव और निकिता आगरा आए. उसी दिन बहू मायके जाने की बात कहने लगी. मानव उसे छोड़ने उसके मायके बरहन गया तो वहां भी दोनों के बीच लड़ाई हो गई. तब निकिता के पिता निपेंद्र, मां पूनम और दो बहनों निशु और रिया ने मानव को खूब जलील किया. इस बात से वो डिप्रेशन में आ गया और उसने 24 फरवरी को सुसाइड कर लिया.
मानव शर्मा सुसाइड केस में नई जानकारी सामने आई है. जिस पत्नी पर मानव ने टॉर्चर का आरोप लगाया, उसकी अपनी ननद से उस रोज बात हुई थी. ननद-भाभी की WhatsApp चैट अब सामने आई है. इस चैट से मामला कुछ और ही प्रतीत हो रहा है.
इस परि निकिता की ननद ने लिखा- कोई ना तू इग्नोर कर और सोजा. मैंने भी मैसेज किया है उसे. इस निकेता ने लिखा- नहीं वो कुछ कर लेंगे. वो मुझपर गुस्सा कर रहे हैं. ननद ने लिखा- बी स्ट्रोंग, तू शांत रह बस. तुझे स्ट्रॉन्ग होना पड़ेगा. निकेता ने आगे लिखा- वो मुझे बार-बार कॉल कर रहे हैं. सब तैयार रखा है उन्होंने. ननद ने लिखा- तो अकेला छोड़ा ही क्यों उसे?
‘अकेला क्यों छोड़ा उसे’
निकिता ने इस पर लिखा- मेरे पापा की तबीयत खराब हो गई थी, इसलिए घर आना पड़ा. पापा को भी तो अकेला नहीं छोड़ सकती थी. ननद ने आगे लिखा- यही सब ड्रामा करने आए हो क्या तुम लोग? जब कोई एक दो बार में न समझे तो उसे बार-बार समझाओ. वो कुछ नहीं करेगा वैसे. तू रिलैक्स रह. मैंने उसे पहले भी समझाया था. तब उसने मुझसे वादा किया था कि दीदी दोबारा ऐसा कुछ नहीं करूंगा. निकेता ने लिखा- उन्होंने सब तैयार रखा है दीदी. ननद ने लिखा- तेरी यही सोच उसे उकसाती है. आंख बंद करके सो जा तू. कॉल कर रहा है तो मत उठा. अगर डर लग भी रहा है तो उसे मत दिखा.
‘बात मत किया करो रात को’
इस पर निकिता ने कहा- मैं क्या करूं समझ नहीं आ रहा. ननद अकांक्षा ने लिखा- तुम दोनों रात 10 बजे के बाद बात ही मत किया करो. बात नहीं करोगे तो कोई मसला नहीं होगा. और तो मैं क्या ही बोल सकती हूं.
क्या है मानव शर्मा सुसाइड केस?
दरअसल, मुंबई में TCS मैनेजर के पद पर काम करने वाले आगरा के मानव शर्मा ने 24 फरवरी को सुसाइड कर लिया था. वो मूल रूप से आगरा की डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले थे. 23 फरवरी को वो आगरा आए थे. सुसाइड से पहले मानव ने जो वीडियो बनाया उसमे कहा- सॉरी मम्मी-पापा. मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं. प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं. पत्नी मुझे धमकी देती है. मैं तो चला जाऊंगा. मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे. बेचारे बहुत अकेले हैं. पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी. मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. मैं पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं.
लेकिन अब जो मानव की बहन अकांक्षा और पत्नी निकेता के बीच WhatsApp चैट सामने आई है, उससे कहीं न कहीं ये मामला कुछ और ही प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, पुलिस इस केस की हर एंगल से जांच में जुटी है. दोनों पक्षों से पूछताछ लगातार जारी है. मानव और निकेता की CDR भी खंगाली जा रही है.
मानव की पत्नी निकेता शर्मा ने कहा- मानव ने तीन बार पहले भी फांसी लगाने की कोशिश की थी. एक बार मैंने खुद फंदा काटकर उन्हें बचाया था. बचाने के बाद मैं उन्हें 23 फरवरी को आगरा लेकर आई. वो खुद मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गए थे. यह कहना गलत है कि मर्दों की कोई नहीं सुनता.
ये भी पढ़ें-सद्गुरु जग्गी वासुदेव पर लगे गंभीर आरोप, आंतरिक ईमेल्स से हुआ बड़ा खुलासा
पत्नी ने कहा- मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत
पत्नी ने कहा- मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. उल्टा मानव मुझसे मारपीट करते थे. ड्रिंक भी करते थे. मैंने उनके माता-पिता को यह बात बताई, लेकिन उन्होंने कहा- तुम दोनों पति-पत्नी आपस में समझो, तीसरा कोई नहीं आएगा. जिस दिन वह मरे, उस दिन मैंने उनकी बहन अकांक्षा को बताया, लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया. जिस दिन मानव की डेड बॉडी आई, मैं उनके घर गई थी, लेकिन दो दिन बाद उन्होंने मुझे धक्के मारकर भगा दिया.