जुबिली स्पेशल डेस्क
अक्सर लोग अपना फोन चॉर्ज में लगाकर भूल जाते हैं। हालांकि कभी-कभी लोग अपने फोन को चार्ज करते और सो भी जाते हैं लेकिन कभी यही फोन एक बड़े हादसे में बदल जाता है। ऐसे ही एक हादसा रूस के शहर अर्खांग्लेस्क के शहर में देखने को मिला।
दरअसल यहां पर एक 24 साल की महिला की मौत हो गई। मौत का कारण बाथटब में करंट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ओलेस्या सेमेनोवा का आईफोन 8 चार्ज हो रहा था और अचानक ये फोन उनके बाथटब में गिर गया। ओलेस्या उस समय नहा रही थीं और उन्हें बिजली का तेज झटका लगा जिससे उनकी मौत हो गई।
ओलेस्या की मौत की सूचना फ्लैटमेट डारिया ने तब दी जब उसने ओलेस्या की लाश को देखा। उसने बताया कि मैं जब घर पहुंची तो उसके हालात देखकर मेरी चीख निकल गई। उसका चेहरा पीला पड़ चुका था और वो सांस भी नहीं ले रही थी।
ये भी पढ़े : पंचायत चुनाव में होगा प्रियंका की तैयारियों का लिटमस टेस्ट
ये भी पढ़े : किसान आंदोलन के पीछे कौन कर रहा है साजिश ?
ये भी पढ़े : बीजेपी नेताओं पर हिंसा के लिए उकसाने का केस दर्ज
ओलेस्या की मौत केवल चार्जिंग फोन के बाथटब में गिर जाने के चलते वो अपनी जान गंवा बैठी हैं। इस पूरी घटना से वहां पर दहशत है और लोगों का इलेक्ट्रिक चीजों से भी अब डर लगने लगा है।
रूस की इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने पहले ही चेतावनी जारी की थी और कहा था कि पानी और इलेक्ट्रिक चीजों को मेन्स के साथ कनेक्ट करने पर खतरनाक परिणाम देखने को मिलते हैं। ऐसे ही कुछ मोबाइल या फिर फोन में भी देखने को मिलता है।
ये भी पढ़े : कोरोना से डर गए 78 करोड़ तंबाकू खाने वाले लोग!
ये भी पढ़े : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर किसने किया हमला
ये भी पढ़े : गूगल ने किसके लिए बनाया ये स्पेशल डूडल
इसलिए लोगों इस तरह की चीजों से बचना चाहिए। इससे पहले भी वहां पर ऐसी घटना अगस्त में देखने को मिल चुकी है।
एक स्कूल बच्ची की मौत केवल इसलिए केवल हो गई थी क्योंकि नहाते वक्त इलेक्ट्रिक शॉक लगा था। ऐसे में एक बार फिर इस ताजा घटना ने लोगों को डरा दिया है और कहा जा रहा है कि इस तहर की चीजों से बचा जाये तो बेहतर है।