जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / वाराणसी. तेज़ सर्दी की वजह से काशी विश्वनाथ मन्दिर में संगमरमर के फर्श पर नंगे पांव चलना भी कलेजे का काम है. सर्दी में यह फर्श बर्फ जैसा ठंडा हो गया है. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मन्दिर के पुजारियों, सेवादारों और सुरक्षाकर्मियों के लिए जूट से बने हुए खूबसूरत जूते भिजवाये हैं ताकि उन्हें पहनकर संगमरमर के फर्श की सर्दी से बचा जा सके.
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में काशी विश्वनाथ मन्दिर में नंगे पैर ड्यूटी करने वालों की समस्या का समाधान करने के लिए जूट के 100 जोड़ी जूते भिजवाये हैं. यह जूते देखने में भी खूबसूरत हैं और इन्हें पहनकर फर्श पर चलने से पैरों को भी आराम मिलेगा. यह जूते सर्दियों में ठंड से बचायेंगे और गर्मियों में फर्श की गर्मी से राहत देंगे.
वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस भीषण सर्दी में संगमरमर के फर्श पर आठ घंटे ड्यूटी करना बहुत मुश्किल हो रहा था. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से भेजे गए 100 जोड़ी जूट के जूतों को पुलिस और सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों के अलावा पुजारियों और सेवादारों में बाँट दिया गया है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान
यह भी पढ़ें : राजस्थान में महिला ने बीजेपी नेता पर कर दी चप्पलों की बरसात
यह भी पढ़ें : संसद भवन के बाद सुप्रीम कोर्ट में फूटा कोरोना बम, चार जज समेत 150 संक्रमित
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार