Saturday - 26 October 2024 - 10:00 AM

इस मशहूर मॉडल ने पुतिन की थी आलोचना और अब डेड बॉडी सूटकेस में मिली

जुबिली स्पेशल डेस्क

रूसी मॉडल ग्रेटा वेडलर अब इस दुनिया में नहीं रही। दरअसल उनकी लाश एक एक सूटकेस से मिली है। बताया जा रहा है कि 23 साल की रूसी मॉडल ग्रेटा वेडलर पिछले काफी समय से गायब चल रही थी।

हालांकि उनका सोशल मीडिया का अकाउंट एक्टिव नजर आ रहा था लेकिन अब उनकी लाश मिलने से हडक़म्प मच गया है। बताया जा रहा है कि रूसी मॉडल ग्रेटा वेडलर ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कड़ी आलोचना की थी और उन्हें साइकोपैथ (मनोरोगी) बताया था।

मीडिया रिपोट्र्स की माने तो मॉडल ग्रेटा वेडलर की हत्या उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड दिमित्री कोरोविन ने की थी। कहा जा रहा है कि कोरोविन ने ग्रेटा को गला घोंटकर मारा और फिर शव को सूटकेस में भरकर कार की डिक्की में छोड़ दिया गया है।

एक्स-ब्वॉयफ्रेंड दिमित्री कोरोविन ने पूछताछ अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया है कि वो ग्रेटा वेडलर को 300 मील दूर ड्राइव करके रूस के लिपेट्स्क में ले गया था, जहां उसने ग्रेटा के शव को सूटकेस में डालकर गाड़ी की डिक्की में लावारिस छोड़ दिया।

हालांकि उसने साफ किया हैै कि इस हत्या का ग्रेटा की राजनैतिक बयानबाजी का कोई हाथ नहीं यानी कहने का मतलब यह है कि ग्रेटा की राजनैतिक बयानबाजी का कोई लेना-देना नहीं है।

जांच अधिकारियों की माने तो उसकी हत्या पैसों के विवाद की वजह से हुई और कोरोविन तीन रातों तक एक होटल के कमरे में ग्रेटा के शव के साथ सोया था। जांच में पता चला है कि ग्रेटा की मौत के बाद कोरोविन उसका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था और ताकि उसकी मौत का शक न हो सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com