जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तमाम प्रत्याशी विभिन्न दलों से टिकट मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं तो तमाम प्रत्याशियों ने नामांकन करना शुरू कर दिया है लेकिन राजधानी लखनऊ से लगे बाराबंकी जिले में एक परिवार ने अपने मन्दिर में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की तस्वीरें लगाकर पूजा अर्चना शुरू कर दी है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भगवान विष्णु का अवतार मानने वाले इस परिवार ने विधानसभा चुनाव का नतीजा आने तक पूजा अर्चना जारी रखने का फैसला किया है. अखिलेश यादव की सरकार बनने तक इस परिवार ने अन्न का एक भी दाना मुंह में न रखने का एलान भी किया है.
इस परिवार का दावा है कि भगवान विष्णु ने कलयुग में अखिलेश यादव के रूप में अवतार लिया है. उनकी सरकार बनना तय है. अखिलेश यादव की सरकार से ही उत्तर प्रदेश का भला होगा. इस परिवार का कहना है कि जब तक अखिलेश यादव की सरकार नहीं बन जाती है तब तक पूजा का सिलसिला चलता रहेगा.
बाराबंकी जिले के कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के काकरिया गाँव में रहने वाले रामलखन के परिवार में चल रही इस पूजा में परिवार की महिलायें भी शामिल हैं. इस परिवार ने तय किया है कि जब तक उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार नहीं बन जाती है तब तक पूरा परिवार अन्न का एक भी दाना मुंह में नहीं रखेगा. इस परिवार ने कहा है कि वह तब तक फलाहार पर रहेंगे और पूजा अर्चना करते रहेंगे जब तक अखिलेश यादव की सरकार नहीं बन जाती है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए
यह भी पढ़ें : कोविड मरीजों को भर्ती करने से पहले ही इन बातों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
यह भी पढ़ें : चीन को देश की सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज़ सौंपने वाले पत्रकार की सम्पत्ति जब्त
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान