Saturday - 26 October 2024 - 9:31 PM

इस विशेषज्ञ ने बताया-कब चरम पर होगी कोरोना की तीसरी लहर

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हुई थी। आलम तो यह था कि इस लहर में लोगों की मौतें ज्यादा हुई। इतना ही नहीं लोग ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से भी दम तोड़ते नजर आये।

हालांकि कोरोना अब थोड़ा कमजोर जरूर पड़ गया है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के केस अब भी कम नहीं हुए है। ऐसे में अब भी कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है।

कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी जहर अक्टूबर और नवंबर के बीच के बीच दस्तक पर दे सकती है। हालांकि इसकी रफ्तार दूसरी लहर की तुलना में काफी कम होगी।

पढ़ें : भारत में एक दिन में एक करोड़ कोरोना टीका लगने पर WHO ने क्या कहा?

पढ़ें : …तो कुर्सी बचाने में कामयाब हो ही गए सीएम बघेल!

महामारी के गणितीय प्रारूपन में शामिल एक वैज्ञानिक ने इस बात को लेकर बड़ा बयान दिया है। न्यूज एजेंसी से वैज्ञानिक मणिंद्र अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई नया स्वरूप नहीं आता है तो स्थिति में बदलाव की संभावना नहीं है।

वह तीन सदस्यीय विशेषज्ञ दल का हिस्सा हैं जिसे संक्रमण में बढ़ोतरी का अनुमान लगाने का कार्य दिया गया है। उन्होंने इस दौरान कहा है अगर देश में तीसरी लहर आती है तो करीब प्रतिदिन एक लाख नये मामले सामने आ सकते हैं।

पढ़ें : …तो पंजाब में सोनिया और राहुल की लीडरशिप में होगा चुनाव?

पढ़ें : Tokyo Paralympics: देवेंद्र-सुंदर का धमाल, भारत के खाते में दो और मेडल 

अग्रवाल ने ट्वीट किया कि अगर नया उत्परिवर्तन नहीं होता है तो यथास्थिति बनी रहेगी और सितंबर तक अगर 50 फीसदी ज्यादा संक्रामक उत्परिवर्तन सामने आता है तो नया स्वरूप सामने आएगा। आप देख सकते हैं कि नए स्वरूप से ही तीसरी लहर आएगी और उस स्थिति में नए मामले बढक़र प्रतिदिन एक लाख हो जाएंगे।

पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है

पढ़ें : किसान की मौत के बाद किसानों में आक्रोश बैकफुट पर पुलिस

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के नये मामलों में तेजी देखी जा रही है। दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना के मामलों की रफ्तार हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है। देश भर के आंकड़ों को देखें तो कोरोना के आंकड़े पिछले 8 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, इसमें ज्यादा बड़ा हिस्सा दक्षिण भारत के राज्यों का है।

बीते हफ्ते देश में कोरोना के 2.9 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले 32 फीसदी अधिक हैं। हालांकि, इसमें सिर्फ केरल में 1.9 लाख मामले यानी 65 परसेंट से ज्यादा केस दर्ज किए गए।

पढ़ें :  कई मरीजों में एक साल तक रहता है कोरोना का लक्षण : शोध

पढ़ें :  स्टडी में दावा, गुजरात में भी छिपाया गया कोरोना से मौतों का आंकड़ा 

जानकारों की माने तो भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा कोविड महामारी की तीसरी लहर का संकेत हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 42,909 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि ये आंकड़ा रविवार के मुकाबले घटा है। ये लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार के ऊपर है।

इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 3,76,324 हो गया है। वहीं एक्टिव केस कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत हैं। हालांकि बीते 24 घंटों में 34,763 लोगों के ठीक होने के साथ रिकवरी रेट 97.51 प्रतिशत पर बना हुआ है। जानकारों के मुताबिक एक सप्ताह में देश में कोरोना के 32 प्रतिशत मामले बढ़ गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com