जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों के मुकाबले अब टीबी ज्यादा जानलेवा साबित हो रही है. खास तौर पर समस्या यूक्रेन और सूडान जैसे देशों में हो रही है, जहां काफी लंबे समय से युद्ध चल रहा है. अधिकारियों को इन देशों में बीमारी से पीड़ित लोगों को ट्रैक करना और नए पीड़ितों का निदान करना मुश्किल है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक टीबी आज दुनिया में सबसे बड़ा संक्रामक रोग हत्यारा है, जो हर दिन लगभग 4,400 लोगों की जान ले रहा है, जिसमें 700 बच्चे शामिल हैं. स्टॉप टीबी पार्टनरशिप के कार्यकारी निदेशक डॉ. लुसिका डिटियू ने सोमवार को सुनवाई से पहले कहा कि उच्च-संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व नेताओं की वार्षिक सभा के दौरान सितंबर के अंत में बैठक होगी. टीबी हवा के माध्यम से लोगों के बीच फैलता है. लेकिन बहुत ज्यादा नाटकीय बदलाव नहीं देखे थे.
निदान के प्रयासों पर “एक बड़ा प्रभाव”
सबसे पहले यूक्रेन में लेकिन अब सूडान में भी, टीबी से पीड़ित लोगों के इलाज और नए मामलों के निदान के प्रयासों पर “एक बड़ा प्रभाव” पड़ रहा है. उन्होंने पिछले सप्ताह एक समाचार सम्मेलन में कहा कि यूक्रेन में यूरोपीय क्षेत्र में टीबी के अनुमानित लोगों की संख्या सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें-अब यूपी में भी ‘द केरल स्टोरी’ टैक्स फ्री, CM योगी भी देखेंगे फिल्म
उन्होंने कहा कि बीमारी से पीड़ित लोगों को ट्रैक करने के लिए बड़े प्रयास किए गए हैं, लेकिन सभी को चिंता इस बात की है कि क्या यूक्रेन में लोगों के पास इलाज की सुविधा है या नहीं. स्टॉप टीबी पार्टनरशिप के अनुसार, सूडान में 2021 में 18,000 लोगों ने टीबी के लिए उपचार प्राप्त किया, जिसका प्रबंधन संयुक्त राष्ट्र परियोजना सेवाओं के कार्यालय द्वारा किया जाता है और इसका उद्देश्य दुनिया को चीबी मुक्त करना है.