जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. हाइवे पर गाड़ी चलाते हुए झपकी आने से सड़क दुर्घटनाएं बहुत आम हो गई है. ड्राइवर को नींद आने से होने वाले हादसों में बड़ी तादाद में लोग मरते रहे हैं. हाल ही में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की तेज़ रफ़्तार में गाड़ी चलाते वक्त आई नींद की वजह से मौत हो गई थी. नागपुर के एक ड्राइवर ने ऐसे लोगों के लिए एक डिवाइस तैयार किया है जो रात के वक्त लम्बी दूरियों की ड्राइविंग करते हैं.
ड्राइवर गौरव सवाल्खे ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जिसे वाहन चालक गाड़ी चलाते वक्त अपने कान के पीछे से पहन लेगा. इस डिवाइस में 3.6 वोल्ट की बैटरी और सेंसर लगा हुआ है. गाड़ी चलाने वाले का सर जैसे ही स्टेयरिंग की तरफ 30 डिग्री पर झुकेगा वैसे ही इस डिवाइस का वाइब्रेशन ऑन हो जायेगा और अलार्म बजने लगेगा.
गौरव ने बताया कि वह खुद एक बार वाहन चलाते वक्त नींद आ जानेकी वजह से एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचे थे. उसी के बाद इस तरह का डिवाइस होना चाहिए यह बात दिमाग में आई थी. इसी बारे में सोचते-सोचते एक दिन ऐसा डिवाइस तैयार हो गया तो मैं चाहता हूँ कि यह हर उस ड्राइवर के पास हो जो लम्बी दूरी का सफ़र करते हैं. इस डिवाइस की वजह से न सिर्फ ड्राइवर बल्कि वाहन में सवार अन्य लोगों की जिंदगियों को भी बचाया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें : लम्बे समय बाद साथ नज़र आये मुलायम, शिवपाल और अखिलेश
यह भी पढ़ें : प्रतिष्ठा बचाने और वापस पाने की जीतोड़ कोशिश है तीसरा चरण
यह भी पढ़ें : राजनीति की मंडी में कोई भी सियासी दल दूध का धुला नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार