जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. हरियाणा के पलवल इलाके में एक डिप्टी एसपी बलवीर सिंह ने अपनी ड्यूटी को इस अंदाज़ में निभाया कि एक ही परिवार के छह लोगों को मौत के मुंह से निकाल लिया.
डिप्टी एसपी बलवीर सिंह रात्रि गश्त पर थे. उनकी गाडी जब अटोहा मोड़ के पास पहुँची तो वहां लम्बा जाम लगा हुआ था. आगे सड़क पर एक ईको कार धू-धू कर जल रही थी. गाड़ी में फंसा परिवार मदद के लिए शोर मचा रहा था लेकी जलती गाड़ी के पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.
डिप्टी एसपी ने बगैर वक्त गँवाए अपने ड्राइवर और हवलदार की मदद से जलती गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला. गाड़ी में दो महिलायें और दो बच्चे भी थे. सभी को अस्पताल भिजवाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : अखिलेश सरकार में शिवपाल होंगे कैबिनेट मंत्री
यह भी पढ़ें : इजराइल ने ईरान में घुसकर मारा अलकायदा का आतंकी
यह भी पढ़ें : घर बैठे दिया जलाइये और रख दीजिये भगवान राम की चौखट पर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
ईको गाड़ी में सवार यह परिवार मथुरा जा रहा था. यह परिवार दिल्ली में अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहा था, उसी दौरान यह हादसा हो गया. पलवल के पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने डिप्टी एसपी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.