Friday - 25 October 2024 - 6:12 PM

इस डिप्टी एसपी ने लगाया पूरे पुलिसिया तन्त्र पर सवाल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ. महोबा के डिप्टी एसपी राजकुमार पाण्डेय ने सीएम योगी को भेजे अपने आडियो सन्देश के ज़रिये पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया है. इस डिप्टी एसपी ने सीएम से कहा है कि गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के इंस्पेक्टर बिजेंद्र भडाना से उन्हें जान का खतरा है. इस आडियो ने पूरे पुलिसिया तन्त्र पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. मुख्यमंत्री के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक से भी जान बचाने की अपील की गई है. राजकुमार महोबा से पहले गाज़ियाबाद में ही तैनात थे.

डिप्टी एसपी राजकुमार पाण्डेय ने अपने आडियो सन्देश में कहा है कि मैं गाज़ियाबाद में तैनात था तो वहां सीएए के खिलाफ आन्दोलन चल रहा था और एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ थी तब दो दिन तक अकेले मैंने उस भीड़ को नियंत्रित किया था. फरवरी में दिल्ली में दंगा हुआ तो मैंने 15 दिन तक दिल्ली बार्डर पर कैम्प किया. सब्जी मंडी में आग लगी तो आग बुझाने के लिए मैं छत से कूद गया.

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव में दमदार भूमिका में नज़र आएंगे कन्हैया कुमार

यह भी पढ़ें : हाथरस काण्ड : सियासत की बिसात पर थी दंगों की तैयारी, 100 करोड़ था बजट

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने कांग्रेस के सभी बागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

यह भी पढ़ें : पूर्व डीआईजी गिरफ्तार, चल रहे थे फरार

उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर लोनी बिजेन्द्र भडाना ने इसके बावजूद मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. मुझे अपनी जान का खतरा है. इस सम्बन्ध में मैंने चार बार एसएसपी को फोन लगाकर उनसे अपनी जान बचाने की अपील की लेकिन उन्होंने मेरी आधी बात भी नहीं सुनी. मेरा फोन काट दिया. मुझे इग्नोर किया. मैं बहुत दुखी हूँ. मैं डीजीपी, प्रमुख सचिव और सीएम योगी से अपील कर रहा हूँ कि वर्दी में साक्षात रेपिस्ट इन्स्पेक्टर बिजेन्द्र भडाना से मेरी रक्षा की जाए.

यह आडियो वायरल होने के बाद गाज़ियाबाद के एसएसपी ने सीओ क्राइम को पूरे मामले की जांच सौंप दी है. एसएसपी के मुताबिक उन्हें सीओ से कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है. वायरल आडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com