ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को नहीं मिली जमानत, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं
जुबिली स्पेशल डेस्क
सुशांत सिंह राजपूत मामला लगातार सुर्खियों में है। सुशांत की मौत को लेकर कयासों का दौर कई दिनों से चल रहा है लेकिन इस मामले में तब नया मोड तब आ गया था जब सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच होने लगी।
नतीजा यह रहा कि ड्रग्स केस से जुड़े कई लोग बेनकाब होते दिख रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि तीसरे दिन लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद रिया का मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया भी कराया गया है।
रिया को शाम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद कोर्ट ने जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। इसके साथ ही अब रिया को जेल में रहना होगा। फिलहाल रिया को 22 सितम्बर तक जेल में रहना होगा।
एनसीबी लगातार रिया से पूछताछ कर रही थी। इसी के तहत सोमवार को छह घंटे तक उससे पूछताछ की थी। इसके बाद आखिरकार मंगलवार को उनकी गिरफ्तारी हुई थी।
इससे पहले उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से आमना-सामना कराया गया था। खबरों की मानें तो रिया ने इस बात को मान लिया उसने ड्रग्स का सेवन किया है। इसके बात से तय हो गया था उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
ये भी पढ़े: बिहार चुनाव : डिजिटल वार में कौन किसपर पड़ेगा भारी
ये भी पढ़े: तो इस वजह से निलंबित हुए ये SSP
इस दौरान कई ऐसे चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिल रहे हैं। इस बीच रिया चक्रवर्ती व्हॉट्सऐप चैट लीक हो गया था जिसके बाद रिया की परेशानी बढ़ती दिख रही थी और गिरफ्तार होने का खतरा मंडरा रहा था व्हॉट्सऐप चैट पर गौर करे तो उसमें एक्ट्रेस ने भाई शौविक चक्रवर्ती को लिखा था- वह दिन में 4 फूकता है, ठीक से प्लॉन करना।
खबरों की माने तो इसके अलावा ड्रग्स केस में एनसीबी 25 बॉलीवुड सेलेब्स को समन करेगा। रिया ने उन बॉलीवुड पार्टियों के नाम भी दिए हैं जहां ड्रग्स ली जाती थी. एनसीबी सुशांत के को-स्टार्स और एक्टर्स को भी समन करेगा।