भारतीय व्यापारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश-श्लोका की शादी सुर्ख़ियों में रही हैं, इस शाही शादी का बारात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । इस वायरल वीडियो की वजह से शाहरुख खान को ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल, इसमें रणबीर कपूर और शाहरुख खान ढाेल पर डांस करते दिख रहे हैं । तभी वहां आकाश अंबानी आते हैं । रणबीर तो वहां से चले जाते हैं लेकिन आकाश, शाहरुख से कहते हैं कि वो वहीं रुके। इसके बाद आकाश अपनी मां नीता अंबानी को बुलाते हैं।
https://twitter.com/AshrafSlman69/status/1105362982563831809
आकाश अपनी मां नीता के साथ डांस करते हैं और शाहरुख पीछे खड़े होकर उन्हें देखते हैं । इस पर एक यूजर्स ने कहा कि आकाश ने शाहरुख की बेइज्जती कर दी ।
शाहरुख, अंबानी परिवार के बेहद करीब हैं । निश्चित तौर पर उन्हें इस बात का बिल्कुल बुरा नहीं लगा होगा । लेकिन शाहरुख के फैंस को ये बात जरूर खराब लगी है ।
किंग खान फैन्स ने लिखा, ‘आकाश ने शाहरुख की बेइज्जती कर दी । साइड में खड़े रहने को कह दिया ।’
एक और यूजर ने लिखा, ‘कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा शाहरुख को ।’
यूजर ने लिखा, ‘क्या वैल्यू रह गई ये स्टार्स की ।
‘एक यूजर ने पोस्ट किया , ‘आप लोग वीडियो ठीक से देखें । आकाश ने शाहरुख को इसलिए वहां खड़ा किया क्योंकि वो और उनकी मां नीता अंबानी गौरी खान के साथ डांस करना चाहते थे ।’
नीदरलैंड: उट्रेक्ट शहर में फायरिंग, एक की मौत
सोशल मीडिया यूजर्स के बीच ये एक बहस का मुद्दा बन गया । यूजर्स आपस में शाहरुख को लेकर भिड़ते दिखाई दिए ।
हालांकि सच्चाई क्या है ये किसी को नहीं पता । बस जो वीडियो में दिख रहा है, लोग उसे देखकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं ।