जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी निवासी एथलीट प्रियंका गोस्वामी को आज महिला दिवस के अवसर पर राज्य का सर्वोच्च सम्मान रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मेरठ निवासी प्रियंका को प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी ने बापू भवन के अपने कार्यालय मे रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र व 3 लाख, 11 हजार रूपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस बारे में मौके पर मौजूद खेल निदेशक डॉ.आरपी सिंह ने बताया कि प्रियंका गोस्वामी का नाम यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित खेल पुरस्कारों के लिए चयनित 18 खिलाड़ियों में था लेकिन उनके ओलंपिक गेम्स के लिए आयोजित ट्रायल के चलते उस समय लखनऊ आना संभव नहीं हो सका था। इसके चलते आज प्रियंका को महिला दिवस के अवसर पर ये सम्मान दिया गया।
प्रियंका ने रांची में पिछले माह आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 किमी.रेसवाक स्पर्धा में 1ः28ः45 सेकेंड के समय के साथ नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए स्वर्णिम सफलता के साथ टोक्यो ओलंपिक व विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। ओलंपिक व वर्ल्ड चौंपियनशिप का क्वालीफाइंग मार्क 1ः31ः00 सेकेंड था।