Monday - 28 October 2024 - 8:36 PM

UP के इस क्रिकेटर का हुआ एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप की टीम में चयन

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के लिए भारत ए टीम का एलान मंगलवार की शाम को कर दिया गया है। इस टीम की कमान यश ढुल को सौंपी गई है जबकि टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा को दी गई है। टीम में उत्तर प्रदेश के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी मौका दिया गया है।

उनके चयन से यूपी क्रिकेट में खुशी की लहर है। धु्रव चंद्र जुरेल एक भारतीय क्रिकेटर है जो घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि उनको अब एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप की टीम में जगह दी गई है।

ध्रुव जुरेल पर एक नजर

धु्रव जुरेल ने यूपी की अंडर-14 अंडर-16 और अंडर-19 टीमों में अपना दमखम दिखा चुके हैं। इसके आलावा साल 2020 में अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की उपकप्तानी भी की थी।

इसके बाद वर्ष 2020-21 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए 10 जनवरी 2021 को अपना टी-20 डेब्यू किया था। इसके बाद उनके क्रिकेट करियर को नई उड़ान तब मिली जब उनको 2021-22 की रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए 17 फरवरी 2022 को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने का मौका मिला।

बता दें कि जूनियर क्रिकेट कमेटी ने श्रीलंका के कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले आगामी एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के लिए भारत ए टीम का चयन किया है. आठ एशियाई देशों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा।

भारत ए टीम: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर

स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची: हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर

कोचिंग स्टाफ: सितांशु कोटक (मुख्य कोच), साईराज बहुतुले (बॉलिंग कोच), मुनीश बाली (फील्डिंग कोच)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com