जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस नेता ने दिग्विजय सिंह समेत भोपाल से दिल्ली तक के तमाम कांग्रेस नेताओं की धड़कनें बढ़ा दी हैं. ग्वालियर का जिला प्रशासन उन नेताओं की सूची तैयार करने में जुटा है जिनसे इस कांग्रेस नेता का सम्पर्क हुआ था.
ग्वालियर के कांग्रेस नेता कीर्ति सिंह ने 10 जून को कांग्रेस पार्टी की बैठक में शिरकत की थी. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे. इस बैठक के बाद कीर्ति सिंह भोपाल से दिल्ली गए और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाक़ात हुई. भोपाल लौटने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उनके सम्पर्क में आये कांग्रेस नेताओं की धड़कनें बढ़ जाना स्वाभाविक ही है.
कीर्ति सिंह की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन ने उनकी ट्रेवल हिस्ट्री का पता किया. उनके परिवार के साथ-साथ प्रशासन उन सभी लोगों की जांच कराने की तैयारी कर रहा है जो उनके सम्पर्क में आये हैं.
जिला प्रशासन के अनुसार डबरा के जवाहर नगर में रहने वाले कांग्रेस नेता कीर्ति सिंह पहली जून को दिल्ली गए थे. वहां उन्होंने कई कांग्रेस नेताओं और पहचान के लोगों से मुलाक़ात की. 5 जून को वह भोपाल लौटे तो वहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के ओएसडी समेत कई नेताओं से मुलाक़ात की. 7 जून को वह डबरा लौट गए. 10 जून को डबरा में पार्टी की एक बैठक में शामिल हुए. इस बैठक कई पूर्व मंत्री भी शामिल थे. जिला प्रशासन के मुताबिक़ किसी भी बैठक और मुलाक़ात में कीर्ति सिंह न तो मास्क पहने थे और न ही उन्होंने फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
यह भी पढ़ें : 19 जून को ही होगा मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव
यह भी पढ़ें : उपचुनावों से पहले MP में FIR वॉर, आमने-सामने आये शिवराज-दिग्विजय
यह भी पढ़ें : आत्मनिर्भर भारत में कराहते ग्रामीण
यह भी पढ़ें : राज्यपाल लाल जी टंडन की हालत अब पहले से बेहतर
जिला प्रशासन कीर्ति सिंह के सम्पर्क में आने वालों की सूची तैयार कर रहा है. सूची तैयार होते ही सम्बंधित कलेक्टरों को सूची भेजकर सभी लोगों के सैम्पल लेकर जांच कराने को कहा जाएगा. समझा जा रहा है कि इस जांच में कोरोना संक्रमितों की एक नई श्रंखला पकड़ में आ सकती है.