Friday - 25 October 2024 - 4:06 PM

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में साथ देने पर इस CM को मिली धमकी, जानें

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत जोड़ो यात्रा शाहाबाद पहुंच गई है, जहां नई अनाज मंडी में लंच ब्रेक हुआ है. अब यात्रा तीन बजे फिर शुरू होगी जो सीधे अंबाला के लिए निकलेगी. करीब साढ़े तीन बजे अंबाला की सीमा में प्रवेश करेगी. आज की भारत जोड़ो यात्रा महिलाओं के नाम समर्पित है. बता देकि इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे है. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में साथ देने को लेकर हिमाचल के सीएम को धमकी मिली है।

सीएम सुखविंदर सिंह को जान से मारने की धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक खालिस्तान की मांग करने वाले सिख फॉर जस्टिस ग्रुप के सरगना गुरवंत सिंह पन्नू ने अब हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने मेल के जरिये पत्रकारों को यह धमकी संदेश भेजा है. संदेश में सीएम सुक्खू को सलाह दी है कि वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो को समर्थन ना दें. यदि वह ऐसा करेंगे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. चेतावनी देते हुए पन्नू ने कहा कि सीएम ठाकुर को 2021 में हिमाचल में भिंडारावाल के पोस्टर लगाने वाली घटना से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा है और शिमला खालिस्तान की राजधानी बनेगी.

जयराम ठाकुर को भी दी धमकिया

गौरतब है कि बीते साल मई 2021 को पन्नू ने सूबे के तत्कालीन मुखिया जयराम ठाकुर को भी धमकी भरा संदेश भेजा था. आडियो मैसेज में पन्नू ने कहा था कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मोहाली में हुए आरपीजी अटैक से सबक लें. ऐसा अटैक हिमाचल के शिमला पुलिस मुख्यालय पर भी हो सकता है. उन्होंने कहा वह सिक्ख फार जस्टिस के साथ न उलझें और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को देख लें। पन्नू ने चेतावनी दी है कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तपोवन विधानसभा में खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में कोई कार्रवाई करते हैं तो सिक्ख फार जस्टिस इसे उल्लंघन समझेगी और इसका परिणाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भुगतना होगा.धमकी के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. हालांकि, अब देखना है कि प्रदेश सरकार सीएम सुक्खू को मिली इस धमकी को कितनी संजीदगी से लेती है.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी का बड़ा दावा-दक्षिणी राज्यों के मुकाबले उत्तर भारत में मिल रहा है ज्यादा समर्थन

ढाबे पर महिलाओं ने किया स्वागत

बता दे कि शाहबाद के त्योडा गांव स्थित सरदारजी ढाबे पर राहुल गांधी का 50 महिलाओं ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, अटेली की पूर्व विधायक अनीता यादव, कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ की महिला विंग प्रभारी सुनीता शेरावत, हरियाणा महिला प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश की प्रभारी मंजू तोगड, रेनू बाला, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक समेत स्थानीय महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें-चंदा कोचर और दीपक कोचर होंगे रिहा, बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com