जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार काम कर रही है. जिसका असर भी होते हुए दिख रहा है. हाल ही में ओयो ने देश के तमाम पर्यटन स्थलों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें दावा किया गया है कि इस साल धार्मिक पर्यटन पर खास जोर रहा, जिसमें वाराणसी और हरिद्वार जैसे शहरों में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बुकिंग कराई.
ट्रैवलपीडिया 2024 रिपोर्ट
प्रौद्योगिकी मंच ओयो की ओर से ट्रैवलपीडिया 2024 रिपोर्ट तैयार की गई है. जिसमें पर्यटकों के यात्रा के तौर-तरीकों से लेकर उनके रूझानों पर गहराई से स्टडी की गई. इसके साथ ही ओयो होटल में सालभर में अलग-अलग जगहों पर हुई बुकिंग के आधार पर ये आंकड़े तैयार किए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वाराणसी और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों के लिए पर्यटकों में रुचि बढ़ी है. जहां पर्यटकों बड़ी संख्या में आए हैं.
ये भी पढ़ें-उड़ानों में देरी पर IGI ने क्या जारी की एडवाइजरी
पर्यटन में यूपी का जलवा
इस रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में धार्मिक पर्यटन पर विशेष जोर रहा है, यूपी में वाराणसी में काशी विश्वनाथ समेत अयोध्या, मथुरा और वृंदावन में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. पिछले दिनों यूपी पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक़ इस साल प्रदेश में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. जिनमें अयोध्या पहले स्थान पर है. जहां इस साल सबसे ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, वहीं वाराणसी और मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि आगरा में इस साल पहले के मुकाबले कम पर्यटक पहुंचे.