Monday - 4 November 2024 - 1:59 AM

राजस्थान का यह शहर तीन साल बाद बन जाएगा हेरिटेज सिटी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपने एक स्मार्ट सिटी को चुन लिया है. सरकार ने अगले तीन साल में इस शहर को हेरिटेज शहर के रूप में विकसित करने का फैसला किया है. यह शहर स्मार्ट सिटी की शक्ल में नज़र आएगा. सरकार इस पर तीन हज़ार करोड़ रुपये खर्च करेगी. 13 सौ करोड़ रुपये की राशि सरकार ने जारी भी कर दी है.

राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर को हेरिटेज शहर के रूप में पहचान दिलाने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि तीन साल के बाद इस शहर में ढूँढने से भी कोई समस्या नहीं मिलेगी.

नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल ने बताया कि जोधपुर में ट्रैफिक व्यवस्था पर सबसे पहले ध्यान दिया जाएगा. शहर में दो पार्किंग बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : PMO ने किया नीतीश सरकार से जवाब तलब

यह भी पढ़ें : इस ऐक्ट्रेस की हालत नाज़ुक, वेंटीलेटर पर ज़िन्दगी का संघर्ष जारी

यह भी पढ़ें : इस एक्सप्रेस-वे के पास बनेगा 100 बेड का अस्पताल

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्योंकि दांव पर उसकी नहीं प्रधानमंत्री की साख है

उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में शहर में कहीं जलभराव की समस्या न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए दो नालों का निर्माण कराया जाएगा. कायलाना झील के घाटों का सौन्दर्यीकरण होगा. इसे शहर के प्रमुख पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा. उद्यानों का कायाकल्प किया जाएगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com