जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबईः अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट दुनिया की सबसे सफल महिलाओं में से एक हैं. ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार वह नहीं उनकी बिल्ली ओलिविया बेन्सन (Olivia Benson) चर्चा में है. टेलर की बिल्ली दुनिया के सबसे अमीर पालतू जानवरों में से एक बन चुकी है.ओलिविया दुनिया की सबसे धनी पालतू जानवरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. सिंगर टेलर स्विफ्ट के पास साल 2014 से ये पेट है, जिसका नाम ओलिविया है. हालांकि, उनके पास ओलिविया के अलावा भी दो बिल्लियां हैं, जिनका नाम मेरेडिथ ग्रे और बेंजामिन बटन है. लेकिन, दुनिया के सबसे अमीर पालतू जानवरों में सिर्फ ओलिविया का ही नाम है. इसमें मेरेडिथ और बेंजामिन की नेटवर्थ के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं टेलर की संपत्ति की बात करें तो फोर्ब्स 2022 की रिपोर्ट के अनुसार सिंगर की कुल संपत्ति 4700 करोड़ है.
पालतू जानवरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर
मीडिया के अनुसार ओलिविया दुनिया की सबसे धनी पालतू जानवरों की लिस्ट में फिलहाल तीसरे नंबर पर है. फोर्ब्स-शैली की ये सूची हर साल दुनियाभर के पालतू जानवरों की कुल संपत्ति के मूल्यांकन के बाद जारी की जाती है. ओलिविया का कोई इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है, लेकिन कई बार सिंगर खुद अपनी पेट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिससे फैंस को ओलिविया की झलक देखने को मिल जाती है. टेलर के फैंस के बीच ओलिविया काफी पॉपुलर हैं.
ओलिविया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है
अब इस वेबसाइट के अनुसार, ओलिविया की अनुमानित 800 करोड़ के आसपास है. ओलिविया ने टेलर के कुछ कमर्शियल्स में भी काम किया है. ब्लैंक स्पेस जैसे सिंगर के म्यूजिक वीडियो में भी ओलिविया को देखा गया है. दोनों कुछ ऐड्स में भी साथ दिखाई दिए हैं. इसके अलावा ओलिविया की अपनी मर्चेंडाइज लाइन भी है. ओलिविया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है, इसीलिए ओलिविया के नाम से कई फैन पेज भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं.