न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पिछले कई सालों से बीमार है। इस बात का खुलासा खुद श्रद्धा ने किया है। उन्होंने हाल ही में पिंकविला में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो करीब छह सालों से एंग्जायटी नामक बीमारी से ग्रस्त है।
उन्होंने कहा कि मुझे काफी समय तक इस बीमारी के बारे में पता ही नहीं था कि ये क्या होती है। वो जब आशिकी 2 मूवी कर रही थी उसके बाद ही उन्हें इस बात का पता चला। इस दौरान उन्हें काफी दर्द होता था लेकिन जांच में किसी तरह की कोई बात सामने नहीं आई। उसके बाद मैंने बहुत से टेस्ट करवाए, लेकिन डॉक्टरों की रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं था। ये बड़ा ही अजीब था क्योंकि मैं बार-बार सोच रही थी कि मुझे ये दर्द क्यों हो रहा है।
श्रद्धा कपूर ने बताया कि वो आज भी एंग्जाइटी से निपट रही हूं लेकिन अब स्थिति पहले से काफी ज्यादा बेहतर है। कहीं ना कहीं आपको इसे स्वीकार करना होता है। आपको ऐसा मानना होगा कि ये आप ही का हिस्सा है और इससे बड़े प्यार से निपटना चाहिए। चाहें आप इससे जूझ रहे हों या नहीं, आपको समझने की जरूरत है कि आप कौन हैं या आप किस बात के लिए खड़े हैं।’
वहीं, श्रद्धा के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने दो मूवी बैक टू बैक सुपरहिट दी है। इनमे फिल्में छिछोरे और साहो शामिल है। इसके अलावा उनकी अगली फिल्म की बात करें तो वो स्ट्रीट डांसर 3डी होगी, जोकि अगले साल 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। छह मार्च को श्रद्धा और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 रिलीज होगी।