जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. स्पेन में रहने वाली लेबनान की एक महिला ने अपनी 40 वीं सालगिरह इतने धूमधाम से मनाई कि देखने वालों की आँखें चौंधिया गईं. 20 शहरों में एक साथ मनाई गई इस सालगिरह में 215 करोड़ रुपये खर्च किये गए.
कोरोना महामारी ने जहाँ सारी दुनिया को डरा रखा है तो फिर यह बर्थडे गर्ल उस डर को कैसे दरकिनार कर पाती लेकिन उसे पता है कि डर के आगे जीत है. इसी वजह से उसने बर्थडे से कोरोना संक्रमण को दूर रखने के लिए ढाई करोड़ रुपये की फेस शील्ड तैयार करवाई.
बर्थडे में वह सबकी नज़रों में बसी रहे इस बात को ध्यान रखते हुए उसने अपने लिए 183 करोड़ रुपये खर्च कर एक शानदार ड्रेस तैयार करवाई. इस ड्रेस पर दुर्लभ हीरे लगाए गए थे. हीरे जड़ा हुआ काले रंग का गाउन पहनकर वह बर्थडे पार्टी में आई तो हर कोई उसे देखता रह गया.
इस महिला ने जिस होटल में पार्टी की उसमें तो सिर्फ 20 लोग ही शामिल हुए लेकिन दोस्तों और रिश्तेदारों को बर्थडे पार्टी में शामिल करने के लिए 20 शहरों में वीडियो कांफ्रेंसिंग का इंतजाम किया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये 150 लोग इस पार्टी से जुड़े.
यह भी पढ़ें : तस्वीर का अच्छा कैप्शन बताने वाले को शानदार महिंद्रा गाड़ी देंगे आनंद
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इज्जत टीआरपी में नहीं खबर की सच्चाई में है
यह भी पढ़ें : स्त्री उपभोग की चीज है…..???
यह भी पढ़ें : ‘आप अपना डीएनए जरूर टेस्ट कराइए, नफरत के सिवा कुछ भी नहीं मिलेगा’
बर्थडे गर्ल ने खुद को कोरोना से बचाने के लिए ढाई करोड़ रुपये की फेस शील्ड पहनी तो मेहमानों के लिए हीरे का ब्रेसलेट लगा मास्क मंगवाया. एक मास्क की कीमत 65 लाख रुपये बताई जाती है.
इस ख़ास बर्थडे को दुबई, लन्दन, लॉस एंजिल्स, हांगकांग, पेरिस, क़तर, टोक्यो, मास्को और बेरुत में भी सेलीब्रेट किया गया.