जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला सूबे के सबसे अमीर विधायक हैं. उनके पास 103 करोड़ 71 लाख रुपये की सम्पत्ति है. संजय शुक्ला अपनी सम्पत्ति का इस्तेमाल अपने क्षेत्र के मतदाताओं पर अक्सर करते रहते हैं. पिछले दिनों उनहोंने अपने हर मतदाता को भोज पर बुलाने का मन बनाया. इसके बाद वार्ड के आधार पर लोगों को बुलाने का सिलसिला शुरू हो गया. कोरोना काल शुरू हो गया तो सरकार ने सामूहिक भोज पर रोक लगा दी. अब संजय शुक्ला ने अपने मतदाताओं को अपने खर्च पर अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने का फैसला किया है.
इंदौर के कांग्रेस विधायक की यह पहल बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड का मुकाबला करने वाली बताई जा रही है. विधायक संजय शुक्ला ने तय किया है कि वह अपने हर वार्ड से 600 लोगों को अपने खर्च पर अयोध्या भेजेंगे. 18 दिसम्बर को वार्ड नम्बर नौ से 600 लोगों को लेकर ट्रेन रवाना होगी. यात्रियों को इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से भेजा जायेगा. यात्रियों के आने-जाने का किराया, उनके खाने और रुकने का खर्च सब विधायक खुद वहन करेंगे.
संजय शुक्ला ने बताया कि 18 दिसम्बर को वार्ड नौ के लोगों का दल अयोध्या जायेगा. वार्ड नम्बर 11 का दल 15 जनवरी को इंदौर से अयोध्या के लिए रवाना होगा. वार्ड नम्बर पांच का दल 12 फरवरी को अयोध्या जायेगा. वार्ड नम्बर छह का दल पांच मार्च को अयोध्या के लिए रवाना किया जायेगा.
विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि हर व्यक्ति अपने जीवन में अयोध्या जाना चाहता है. कई बार लोग धनाभाव में अयोध्या नहीं जा पाते. यही वजह है कि मैंने तय किया है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में जो भी व्यक्ति अयोध्या जाना चाहेगा हम उसे भेजने की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने बताया कि लोगों में बड़ा उत्साह है अयोध्या जाने का. अयोध्या जाने वालों के आने-जाने, खाने, ठहरने और घूमने का इंतजाम कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : 28 दिसम्बर को कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी
यह भी पढ़ें : आर्यन खान को अब हर शुक्रवार नहीं जाना पड़ेगा एनसीबी दफ्तर
यह भी पढ़ें : बाप रे बाप : एक मोटरसाईकिल के लिए इतनी प्रताड़ना
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो