Saturday - 29 March 2025 - 1:57 PM

भोजपुरी के इस गाने ने पार की अश्लीलता की सारी हदें, सुप्रीम कोर्ट से बैन करने की मांग

जुबिली न्यूज डेस्क 

भोजपुरी इंडस्ट्री पर पहले भी अश्लीलता फैलाने के आरोप लगते रहे हैं, और अब एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के नए गाने ने इन आरोपों को और बढ़ावा दे दिया है। रंगों के त्योहार होली के मौके पर कल्लू का नया गाना ‘होली में सिस्टम‘ 27 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कल्लू का यह गाना ‘होली में सिस्टम’ अपने विवादित और अश्लील लिरिक्स की वजह से चर्चा का विषय बन गया है। गाने के शब्द इतने आपत्तिजनक हैं कि अगर यह गलती से किसी के सामने बज जाए, तो लोग आसानी से शर्मिंदा हो सकते हैं। इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं और साथ ही इस तरह के गाने बनाने वालों पर भी सवाल उठा रहे हैं।

गाना सुन भड़के नेटिजन्स

जब पारुल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने ‘होली में सिस्टम’ की एक क्लिप शेयर की तो नेटिजन्स यहां भर-भरकर कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- ‘सुप्रीम कोर्ट को इस तरह के गानों पर बैन लगाना चाहिए.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया-‘ भोजपुरी में कुछ अच्छा लिखने के लिए मिल ही नहीं रहा किसी को, बताओ ये गाना कोई कैसे पब्लिकली सुनेगा. हद है मतलब.’ एक और शख्स ने कमेंट किया- ‘ऐसे गानों पर रोक लगनी चाहिए.’ इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया- ‘इन लोगों की वजह से पूरी भोजपुरी का नाम खराब है. मतलब कुछ भी गा देते हो.’

कल्लू के नए भोजपुरी गाने में पार हुईं अश्लीलता की सारी हदें, लिरिक्स सुनकर नेटिजन्स बोले- 'सुप्रीम कोर्ट बैन करे

कल्लू के नए भोजपुरी गाने में पार हुईं अश्लीलता की सारी हदें, लिरिक्स सुनकर नेटिजन्स बोले- 'सुप्रीम कोर्ट बैन करे

कल्लू के नए भोजपुरी गाने में पार हुईं अश्लीलता की सारी हदें, लिरिक्स सुनकर नेटिजन्स बोले- 'सुप्रीम कोर्ट बैन करे
कल्लू के नए भोजपुरी गाने में पार हुईं अश्लीलता की सारी हदें, लिरिक्स सुनकर नेटिजन्स बोले- 'सुप्रीम कोर्ट बैन करे

ये भी पढ़ें-देखिए ऑस्कर अवॉर्ड की कुछ खास तस्वीरें

कल्लू और शिल्पी राज ने दी है गाने को आवाज

बता दे ‘होली में सिस्टम’ गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. भगीरथ पाठक ने इस गाने को लिखा है. गाने में कल्लू ही एक्टर के तौर पर दिखे हैं और उनके साथ पारुल यादव नजर आई हैं. इस गानें ने अश्लीलता की सारी हदे पार कर दी है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com