जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव के परिवार में जिस तरह से राजनीतिक उठापटक में चाचा-भतीजे के बीच संग्राम चल रहा है उसी तरह से बिहार में राम विलास पासवान के परिवार में भी चाचा-भतीजे के बीच जंग छिड़ गई है. उत्तर प्रदेश के मामले में संघर्ष सिर्फ राजनीतिक वर्चस्व का है, चाचा सामने आते हैं तो भतीजा आगे बढ़कर पांव छू लेता है लेकिन बिहार का हाल यह है कि चाचा पर हमला हुआ तो उन्होंने इल्जाम भतीजे पर मढ़ दिया.
दिवंगत राम विलास पासवान के भाई पशुपति पारस और बेटे चिराग पासवान के बीच अब इतनी ऊंची दीवार खड़ी हो गई है कि मोकामा में चाचा पर हुए हमले का आरोप भतीजे पर मढ़ दिया है. भतीजे चिराग ने भी फ़ौरन इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखते हुए तत्काल जांच की मांग कर दी है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. चिराग ने इस पत्र में यह भी लिखा है कि जांच में अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सज़ा भी मिलनी चाहिए.
शुक्रवार को तेजस्वी और तेजप्रताप ने राबड़ी देवी के सर्कुलर रोड स्थित आवास पर इफ्तार पार्टी है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान दोनों आमंत्रित हैं. चिराग ने इफ्तार पार्टी में जाने से पहले ही यह बात स्पष्ट कर दी कि इस इफ्तार पार्टी में उनके पिता रामविलास पासवान भी शिरकत किया करते थे इसलिए वह भी इसमें शामिल होंगे लेकिन इसके कोई राजनीतिक मायने न निकाले जायें.
यह भी पढ़ें : चर्चा का मुद्दा बन गया अमित शाह को इफ्तार पार्टी का यह दावतनामा
यह भी पढ़ें : शिवपाल-आज़म की मुलाक़ात क्या कोई नया गुल खिलायेगी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड