जुबिली स्पेशल डेस्क
चेस का खेल काफी मजेदार होता है। हालांकि इस खेल को माइंड गेम के तौर पर देखा जाता है। दरअसल इस खेल में दिमाग का काफी चलाना पड़ता है।
ऐसे में देश के विख्यात ग्रांड मास्टर प्रवीण थिप्से उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाडियों को शतरंज के खेल की बारीकियां को सीखाने में जुट गए है। यूपी शतरंज एसोसिएशन के तत्वावधान में नये खिलाडिय़ों को निखारने के लिए एक कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया है।
इस कैम्प में अर्जुन अवार्ड प्राप्त ग्रांड मास्टर प्रवीण थिप्से उत्तर प्रदेश के उदीयमान खिलाडिय़ों को बारीकियां सीखा रहे हैं।
यह कैम्प का आयोजन दिनांक 06 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2022 (कुल 7 दिन) तक online किया जा रहा है। ग्रांड मास्टर प्रवीण थिप्से को वर्ष 1984 में शतरंज के लिए अर्जुन अवार्ड प्रदान किया गया, 1997 में बेस्ट इंडियन sports पर्सन का अवार्ड, 2019 में थिप्से जी के नाम से डाक टिकट जारी किया गया।
थिप्से 7 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुके है। थिप्से सन 2019 से राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर टीम के कोच भी है। प्रदेश चैम्पियन पवन बाथम समेत तमाम शतरंज के विशेषज्ञों ने इस कदम की सराहना की है तथा इस कोचिंग कैम्प को खिलाडियों के लिए अत्याधिक लाभप्रद बताया है।
इस कैम्प के आयोजन सचिव आनंद सिंह नें बताया कि भविष्य में प्रदेश के खिलाडियों के उत्थान के लिए और भी शतरंज के कैम्प एवं कार्यक्रम किये जायेगे। जिसमें स्कूलों में छात्र छात्राओं के मध्य शतरंज के खेल को प्रोत्साहन देना मुख्य उद्देश्य है।