जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव करीब है। ऐसे में चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
वही यूपी में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि मायावती ने इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया ब्लॉक से किसी तरह का गठबंधन नहीं किया है और अकेले ही चुनाव मैदान में ताल ठोक रही है और अब चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।मुजफ्फरनगर में चुनावी सभा में उन्होंने बड़ा ऐलान कर डाला है।
मायावती ने घोषणा की है कि हमारी सरकार बनने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की घोषणा करने के साथ-साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच स्थापित करने का भी एलान किया है।
मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कहने में कम करने में ज्यादा विश्वास करती है, इसलिये घोषणा पत्र जारी नहीं करते हैं। मायावती कितनी सीट जीतेगी, ये तो आने वाले वक्त में पता चल जायेगा लेकिन उनके अकेले चुनाव लडने से इंडिया ब्लॉक को काफी नुकसान हो सकता है। वोट के कटने से इंकार नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस इस बता को पहले समझ रही थी और इस वजह से वो मायावती को अपने साथ रखने के बोल रही थी लेकिन सपा इसके लिए तैयार नहीं थी।
मायावती लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही है जबकि इसके अलावा कांग्रेस और सपा पर भी लगातार निशाना साध रही है। उन्होंने कई जगह पर अपने उम्मीदवार उतार कर सपा और कांग्रेस पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की है। अब ये देखना होगा सपा और कांग्रेस अब बसपा को क्या जवाब देते है लेकिन अलग चुनाव लडने से सपा को यूपी में नुकसान होना तय माना जा रहा है।