जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. 300 यूनिट बिजली फ्री और राज्य कर्मचारियों की पेंशन बहाली के वादे के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रविवार को पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक छुट्टी, मोटरसाइकिल और मोबाइल भत्ता, पुलिस रिफार्म और पौष्टिक आहार भत्ते में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर यूपी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में सरकार बनने के बाद पुलिस कल्याण की दिशा में कई कदम उठाये जायेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिसकर्मियों की छुट्टी के बारे में किसी ने नहीं सोचा. समाजवादी सरकार पुलिस को हफ्ते में एक छुट्टी देगी. सरकार पुलिकर्मियों के मकान भत्ते की भी समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस में खाली पड़े पदों को प्रमोशन से भरा जायेगा. इसके साथ ही अनुकम्पा के आधार पर दी जाने वाली नौकरियों में नजदीकी मंडल में नियुक्त किया जायेगा.
अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर में चुनावी सभा में योगी सरकार पर बड़े हमले बोले. किसानों, नौजवानों और महिलाओं के मुद्दे उठाये. बेरोजगारी के सवाल पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जो बहुरंगी जनसमर्थन तैयार हो गया है उसने सरकार के छक्के छुड़ा दिए हैं.
यह भी पढ़ें : श्रीलंका ने 12 दिन में तीसरी बार की भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी
यह भी पढ़ें : पत्नी ने कराई थी बीजेपी नेता की हत्या
यह भी पढ़ें : 14 फरवरी को रहेंगी यूपी की 55 सीटों पर निगाहें
यह भी पढ़ें : … तो प्रियंका गांधी ने कहा मैं अपने भाई के लिए जान दे दूंगी
यह भी पढ़ें : इस तोहफे के बदले पाकिस्तान को रिटर्न गिफ्ट देगा हिन्दुस्तान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर