जुबिली न्यूज डेस्क
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ पर तमिल फिल्म ‘पेरारासु’ की कहानी कॉपी करने के आरोप लगे हैं. फिल्म निर्माता एटली के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. फिल्म निर्माता मणिकम नारायणन ने ‘जवान’ के निर्माताओं पर कहानी की नकल करने का आरोप लगाते हुए तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) में शिकायत दर्ज कराई है.
एटली ‘जवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में तमिल अभिनेता नयनतारा, विजय सेतुपति, योगी बाबू और प्रियामणि भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अभिनेता विजय और दीपिका पादुकोण भी कैमियो करेंगे.‘जवान’ अगले साल जून में रिलीज होगी, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है.
एटली के खिलाफ कॉन्टेंट चोरी का आरोप
वहीं निर्देशक एटली के खिलाफ कॉन्टेंट चोरी का हवाला देते हुए एक निर्माता परिषद में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह आरोप लगाया गया है कि शाहरुख खान-स्टारर फिल्म की कहानी विजयकांत के ‘पेरारासु’ के समान है, जो 2006 में रिलीज हुई थी.
टीएफपीसी बोर्ड करेगी जांच
टीएफपीसी बोर्ड दायर शिकायत की जांच करेंगे. निर्माता मणिकम नारायणन के पास कथित तौर पर कहानी के अधिकार हैं. विजयकांत ने ‘पेरारासु’ में जुड़वां भाइयों की दोहरी भूमिका निभाई है. कथित तौर पर, शाहरुख खान भी ‘जवान’ में दोहरी भूमिकाएं निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कश्मीर में बर्फबारी, तो इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश