Monday - 28 October 2024 - 3:52 PM

‘मोहरा’ के सुपरहिट सॉन्ग में अक्षय के साथ नजर आएंगी ये अभिनेत्री

 

साल 1994 में फिल्म ‘मोहरा’ में पीले रंग की साड़ी में बारिश में भीगती रवीना टंडन और अक्षय कुमार का सुपरहिट सांग्स ‘टिप टिप बरसा पानी’ आज भी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। अब इस गाने का रीक्रिएटेड वर्जन बनाने जा रहा हैं।

दरअसल, अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में ये रोमांटिक सॉन्ग फिर से धमाल मचाने वाला है। खबर के अनुसार फिल्म के लिए गाने की शूटिंग शुरू की जा चुकी है। इस गाने में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ अपने जलवे बिखरने दिखाई देंगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी अहम भूमिका में हैं।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ हैदराबाद पहुंच चुके हैं। अक्षय और कैटरीना की फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी।

अब यूपी की बोली से सनी लियोनी चुराएंगी फैंस का दिल

पहले फिल्म 2020 ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन सलमान खान और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘इंशाल्लाह’ से टकराव की वजह से इसकी डेट बदल दी गयी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com