जुबिली न्यूज डेस्क
एक्ट्रेस केतकी दवे ‘होगी प्यार की जीत’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों और ‘कभी सास भी बहू थी’, ‘पवित्र रिश्ता’जैसे सीरियल्स में नज़र आईं पति रसिक दवे के निधन के एक दिन बाद ही वे काम पर लौट आई हैं। उन्होने खुद इसके पीछे की वजह बताई।
केतकी ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे दुख का हिस्सा बनें। लोगों को अपनी खुशियों में शामिल करना चाहिए। मैं तुरंत अपने किरदार में आ जाती हूं और केतकी दवे की जिंदगी किरदार में नहीं आती। कल सूरत में एक प्ले था, मैं वहां भी गई थी। मैंने तब भी काम किया है, जब मैं अस्वस्थ होती थी। किसी प्रोजेक्ट में अकेली मैं शामिल नहीं होती हूं, बल्कि पूरी टीम इससे जुड़ी होती। शो पहले से बुक थे और मैं नहीं चाहती थी कि किसी को मेरी वजह से परेशान होना पड़े।
रसिक दवे भी थे अभिनेता
उनके पति के बारें में बात करें तो रसिक दवे भी अभिनेता थे। उन्होंने बी. आर. चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में बाबा नंद कका का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्हें ‘ईश्वर’, ‘मासूम’, ‘स्ट्रैट’ जैसी फिल्मों और ‘तहकीकात’, ‘लिपस्टिक’ और ‘पिया बसंती रे’ जैसे शोज में भी देखा गया था। 29 जुलाई को किडनीफेलियर की वजह से रसिक का निधन हो गया था, वे इससे संबंधित बीमारी से लगभग 4-5 साल पहले से जूझ रहे थे।उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती प्ले से की थी। बाद में जब वे टीवी पर आईं तो उन्हें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में दीक्षा का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी मिली।