जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बालीवुड का एक अभिनेता अस्पताल के आईसीयू में ज़िन्दगी के लिए संघर्ष कर रहा है. इस अभिनेता को इलाज के लिए 25 लाख रुपयों की ज़रुरत है. दुनिया को अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाला यह कलाकार अपनी दवाओं और अस्पताल खर्च के लिए मोहताजी झेलने को मजबूर है.
दिवंगत अभिनेता यूसुफ खान का एक्टर बेटा फ़राज़ खान इन दिनों गंभीर हालत में आईसीयू में पड़ा है. इलाज के लिए 25 लाख रुपये चाहिए. एक संस्था फ़राज़ के इलाज के लिए फंड जुटाने का काम कर रही है. इस संस्था की तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक चार लाख 85 हज़ार 436 रुपये ही जमा हो पाए हैं.
https://twitter.com/PoojaB1972/status/1316271945365643264?s=20
सुप्रसिद्ध अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लोगों से फराज़ की मदद के लिए कहा है. पूजा ने लिखा है कि इसे शेयर करें, संभव हो तो मदद करें. मदद करने वालों की आभारी रहूँगी.
फ़राज़ के खून में एक्टिंग है. उनके पिता यूसुफ खां का बालीवुड में बड़ा नाम था. फ़राज़ ने 1996 में फिल्म फरेब के ज़रिये फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. 1998 में फ़राज़ ने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म मेहंदी की थी. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
यह भी पढ़ें : अब इनकी मदद करेंगे सोनू सूद
यह भी पढ़ें : “हेल्पलेस” से फिर चर्चा में आये वसीम रिजवी
यह भी पढ़ें : रानू मंडल याद हैं क्या ?
यह भी पढ़ें : कंगना क्यों है फिर मुश्किल में
फराज़ पिछले एक साल से सीने में कफ और संक्रमण के शिकार हैं. पिछले दिनों उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई. कोरोना काल में कोई देखने को भी तैयार नहीं हुआ. डाक्टर से वीडियो काल पर बात हुई तो डाक्टर ने भर्ती हो जाने की सलाह दी. वह अस्पताल के आईसीयू में हैं. एक प्रतिभाशाली अभिनेता पैसों की कमी की वजह से अपना इलाज भी नहीं करा पा रहा है.