जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बालीवुड से आज फिर एक दिल तोड़ देने वाली खबर मिली. बेंगलुरु के अस्पताल में लम्बे समय से भर्ती एक्टर फराज़ खान का आज इलाज के दौरान निधन हो गया. फिल्म मेंहदी में वह अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ नज़र आये थे.
फ़राज़ खान के अभिनय को लोग पसंद करते थे लेकिन कोरोना महामारी के दौर में अन्य कलाकारों की तरह से उनके पास भी काम नहीं था. इसी बीच बीमारी ने दस्तक दे दी तो उनके बचे हुए पैसे भी खत्म हो गए.
डाक्टरों ने उनका इलाज जारी रखने के 25 लाख रुपये की ज़रूरत बताई. पूजा भट्ट ने लोगों से उनकी मदद की अपील करने वाला ट्वीट किया तो एक संस्था ने उनके इलाज के लिए लोगों से करीब पांच लाख रुपये की रकम जुटा भी ली. इस बात की जानकारी जब सलमान खान को हुई तो उन्होंने फ़राज़ खान के अस्पताल में पेंडिंग सभी बिलों का भुगतान कर दिया और उनके आगे के इलाज की व्यवस्था भी कर दी.
https://twitter.com/PoojaB1972/status/1323849286044409858?s=20
46 साल के फ़राज़ खान ने आज बेंगलुरु के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबर को साझा करते हुए पूजा भट्ट ने कहा है कि मैं बहुत भारी मन से यह खबर शेयर कर रही हूँ कि फ़राज़ खान अब हम सभी को छोड़कर जा चुके हैं. इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें : ‘बमभोले’ गाने पर अक्षय का जोश देख लोग हुए हैरान, आप भी देंखे वीडियो
यह भी पढ़ें : VIDEO: अर्नब के समर्थन में आई कंगना ने उद्धव सरकार पर साधा निशाना, कहा- आजादी का…
यह भी पढ़ें : भविष्य की सुरक्षा के लिए निवेश का रास्ता अपनाती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लव – जेहाद – राम नाम सत्य
पूजा भट्ट ने ट्वीट का उन लोगों का शुक्रिया व्यक्त किया है जिन्होंने उनके लिए दुआएं कीं. उन्होंने कहा है कि फ़राज़ ऐसा शून्य छोड़ गए हैं जिसे भर पाना मुश्किल होगा.